scriptभीलवाड़ा कलक्टर खेले बच्चों के संग | Bhilwara Collector played with children | Patrika News

भीलवाड़ा कलक्टर खेले बच्चों के संग

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 13, 2021 11:52:41 am

Bhilwara Collector played with children कोरोना महामारी में ऐसे बच्चें, जिन्होंने माता पिता को खो दिया व प्रत्यक्त बच्चों के साथ भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते ने शनिवार को शतरंज खेला और अन्य खेलों का आंनद लिया

Bhilwara Collector played with children

Bhilwara Collector played with children

भीलवाड़ा । कोरोना महामारी में ऐसे बच्चें, जिन्होंने माता पिता को खो दिया व प्रत्यक्त बच्चों के साथ जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते ने शनिवार को शतरंज खेला और अन्य खेलों का आंनद लिया, मौका था विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर शनिवार को पालड़ी स्थित बाल संप्रेषण गृह, बाल सुधार गृह एवं शिशु गृह का अवलोकन का। Bhilwara Collector played with children
यहां नकाते ने बाल सम्प्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत बच्चों से वहां मिल रही मूलभूत सुविधाओं व उनकी दिनचर्या की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने बाल संप्रेषण गृह में आने का कारण पूछते हुए उन्हें भविष्य में गलतियों नही करने व सुधार कर अच्छा इंसान बनने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई जा रही कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी सराहना भी की, नकाते ने अधिकारियों से उनके पालन पोषण, खानपान, पढ़ाई से संबंधित जानकारी भी ली।
उन्होंने वहां बने आइसोलेशन वार्ड, लाइब्रेरी, किचन, शयनकक्ष, शिशु वाटिका, गेम जोन, मेडिसन एवं योगा पॉइंट, खेल मैदान का अवलोकन करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार, उपश्रम आयुक्त संकेत मोदी एवं गौरव सारस्वत भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो