भीलवाड़ाPublished: Sep 26, 2022 06:43:47 pm
Suresh Jain
सोमवार को नवरात्र स्थापना के साथ ही चांदी व सोने में तेजी आई है। चांदी में सौ रुपए प्रति किलो की तेजी आई है। सोने में 300 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली है।
भीलवाड़ा @ पत्रिका. कृषि मंडी में सोमवार को भाव इस प्रकार रहे- गेहूं 2211 से 2350 मक्का 2000 से 2500, जौ 2800 से 2950, चना 3800 से 4400, सरसों 5500 से 5800, ग्वार 4200 से 4400, उड़द 5500 से 7800, मूंग 5600 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल।