भीलवाड़ाPublished: Nov 04, 2023 09:04:11 pm
Suresh Jain
चांदी में 400 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है। सोने में 1355 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है
भीलवाड़ा कृषि मंडी में शनिवार को फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2570 से 2750, मक्का 1870 से 2061, देशी मक्का 2000 से 2450, चना 5700 से 6100, जौ 1700 से 1780, उड़द 8000 से 9600, ग्वार 5000 से 5550, ज्वार 2200 से 2450, मूंगफली 5000 से 5700 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।