scriptBhilwara news : राशन उपभोक्ता के लिए 17 अंकों की आईडी जरूरी | Bhilwara news: 17 digit ID required for ration consumer | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : राशन उपभोक्ता के लिए 17 अंकों की आईडी जरूरी

सीडिंग के लिए उचित मूल्य के दुकानदारों को दिए निर्देश

5 से गेहूं वितरण के साथ अभियान होगा शुरू

भीलवाड़ाNov 04, 2024 / 10:42 am

Suresh Jain

17 digit ID is necessary for ration consumers

17 digit ID is necessary for ration consumers

Bhilwara news : राशन उपभोक्ता के लिए 17 अंकों की आईडी जरूरी खाद्य विभाग की ओर से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को लाभ देने के लिए सीडिंग अभियान 5 नवंबर से शुरू किया जाएगा। इसमें राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी। सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने की योजना का विस्तार किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को मिलने वाला लाभ खाद्य सुरक्षा के चयनितों को भी बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सितंबर 2024 से सभी एनएफएसए पात्र परिवारों को दिया जाएगा।
योजना के लाभ के लिए एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों के आधार की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग आवश्यक होगी। यदि राशन कार्ड पर कई सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं।प्रत्येक सदस्य के गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग किया जाएगा। गेहूं प्राप्त करने से पहले आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग, और ई केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य होगा।
सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही गेहूं का वितरण किया जाए। साथ ही गैर-एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग भी की जा सकेगी। अभियान 5 नवंबर से गेहूं वितरण कार्य के साथ आरंभ होगा।
यह दी लाभार्थियों को सलाह

गेहूं का वितरण 5 नवबर से ही किया जाएगा। इससे पहले राशन की दुकान पर नहीं जाए। ऐसे लाभार्थी जिनका आधार नंबर राशन कार्ड में पहले से सीड नहीं है, को राशन की दुकान पर जाकर उनको अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी होगी, हालांकि 5 वर्ष के सदस्यों के लिए यह जरूरी नहीं है। गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने जाए।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : राशन उपभोक्ता के लिए 17 अंकों की आईडी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो