scriptमेहंदी की महक, रंगोली में देश भक्ति की झलक | bhilwara news. bhilwara hindi news | Patrika News

मेहंदी की महक, रंगोली में देश भक्ति की झलक

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 09, 2022 07:33:18 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

प्रतियोगिता में निभाई उत्साह से भागीदारी

मेहंदी की महक, रंगोली में देश भक्ति की झलक

मेहंदी की महक, रंगोली में देश भक्ति की झलक

भीलवाड़ा राजस्थान पत्रिका की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को कोहिनूर सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। देशभक्ति पर केंद्रित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जहां हाथों पर विविध संदेशपरक मेहंदी रची। वहीं रंगोली के माध्यम से भी कई संदेश साझा किए। शहर के रेलवे स्टेशन के समीप गजाधर मानसिंहका धर्मशाला में आयोजित प्रतियोगिता में भागीदारी को लेकर प्रतिभागी उत्साहित नजर आए। यहां अपराह्न चार बजे बाद हुई प्रतिभागियां में बच्चों से लेकर बड़ों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। समिति की उषा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मधु झा, वषाZ मित्तल, शिवकंवर, मंजु राणावत, रेणुका कुदाल, पुष्पा डाड, आशा जोशी, मंजु ओझा, शकुंतला शर्मा आदि ने भी विभिन्न जानकारियां दी। निणाZयक प्रीति मानसिंहका, सुमन सोनी व मीनाक्षी जागेटिया रहे। प्रारंभ में अमृत महोत्सव की जानकारी मिट्ठूलाल स्वर्णकार, कैलाश चंद्र बाहेती व रामनिवास ने दी।
ये रहे अव्वल

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम लारेब खान, द्वितीय सपना सोमानी एवं तृतीय दिव्या दाधीच रही। इसी प्रका से रंगोली प्रतियोगिता में वषाZ चेचानी प्रथम, सुमता जैन व प्रियांशी त्रिवेदी द्वितीय तथा अक्षिता मित्तल तृतीय रही।

ट्रेंडिंग वीडियो