
टावर के नीचे इकट्ठे लोग
Bhilwara News: नाते के झगड़े की राशि का चुकारा नहीं होने से नाराज होकर सोमवार सुबह एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। झगड़े की राशि या पत्नी के नहीं लौटाने पर नीचे कूदकर जान देनी की धमकी देने से मौके पर सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी दिनेश बैरवा (28) सुबह पौने दस बजे दादीधाम के समीप बीएसएनएल के साठ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। घटना की जानकारी पर लोग जमा हो गए।
परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने भी टावर के नीचे घेराबंदी कर ली। सभी उसे उतारने की कोशिश में लग गए। उसे भरोसा दिलाया कि उसकी जो भी पीड़ा है, उसका पुलिस व सामाजिक स्तर पर समाधान किया जाएगा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका गुस्सा शांत हो सका। फिर उसे नीचे उतारा गया।
दिनेश ने भीलवाड़ा पुलिस को बताया कि वह मणिहारी सामग्री बेचता है। उसकी पत्नी एक साल पहले नाते चली गई। नाते के झगड़े की राशि भी तय हो गई, लेकिन दूसरा पक्ष झगड़े की राशि नहीं चुका रहा और ना ही उसकी पत्नी को वापस भेज रहा। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश बैरवा को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
23 Oct 2024 02:52 pm
Published on:
17 Sept 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
