Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टावर पर चढ़ कर मांगी पत्नी, राजस्थान में यहां एक घंटे चला हाई वॉल्टेज ड्रामा

Bhilwara News Update : फिलहाल आरोपी दिनेश बैरवा को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
टावर के नीचे इकट्ठे लोग

टावर के नीचे इकट्ठे लोग

Bhilwara News: नाते के झगड़े की राशि का चुकारा नहीं होने से नाराज होकर सोमवार सुबह एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। झगड़े की राशि या पत्नी के नहीं लौटाने पर नीचे कूदकर जान देनी की धमकी देने से मौके पर सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के कांवाखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी दिनेश बैरवा (28) सुबह पौने दस बजे दादीधाम के समीप बीएसएनएल के साठ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। घटना की जानकारी पर लोग जमा हो गए।

परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने भी टावर के नीचे घेराबंदी कर ली। सभी उसे उतारने की कोशिश में लग गए। उसे भरोसा दिलाया कि उसकी जो भी पीड़ा है, उसका पुलिस व सामाजिक स्तर पर समाधान किया जाएगा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका गुस्सा शांत हो सका। फिर उसे नीचे उतारा गया।

ये है पूरा मामला

दिनेश ने भीलवाड़ा पुलिस को बताया कि वह मणिहारी सामग्री बेचता है। उसकी पत्नी एक साल पहले नाते चली गई। नाते के झगड़े की राशि भी तय हो गई, लेकिन दूसरा पक्ष झगड़े की राशि नहीं चुका रहा और ना ही उसकी पत्नी को वापस भेज रहा। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश बैरवा को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सस्ती बजरी को लेकर बड़ी खबर, जानिए कहां अटक रहा रोड़ा