परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने भी टावर के नीचे घेराबंदी कर ली। सभी उसे उतारने की कोशिश में लग गए। उसे भरोसा दिलाया कि उसकी जो भी पीड़ा है, उसका पुलिस व सामाजिक स्तर पर समाधान किया जाएगा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका गुस्सा शांत हो सका। फिर उसे नीचे उतारा गया।
ये है पूरा मामला
दिनेश ने
भीलवाड़ा पुलिस को बताया कि वह मणिहारी सामग्री बेचता है। उसकी पत्नी एक साल पहले नाते चली गई। नाते के झगड़े की राशि भी तय हो गई, लेकिन दूसरा पक्ष झगड़े की राशि नहीं चुका रहा और ना ही उसकी पत्नी को वापस भेज रहा। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश बैरवा को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है।