नगर निगम, परिषद व पालिकाओं में ये कार्मिक संविदा पर रखे जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा इनके लिए 8 वरिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक 17, लेखा सहायक 9, एमआईएस मैनेजर 9 और शहरी रोजगार सहायक 18 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला कलक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक की ओर से इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता व फिक्स वेतन का विवरण भी जारी किया है। अभ्यर्थियों से 21 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में जिला वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गई है। 7 नगर पालिका व एक नगर परिषद में कुल 61 पदों पर संविदा कार्मिक लिए जाएंगे।
पद पदनाम राशि
8 पद वरिष्ठ तकनीकी सहायक 40 हजार रुपए
17 पद कनिष्ठ तकनीकी सहायक 30 हजार रुपए
9 पद लेखा सहायक 25 हजार रुपए
9 पद एमआईएस मैनेजर 25 हजार रुपए
18 पद शहरी रोजगार सहायक 15 हजार रुपए