scriptBhilwara news : नवाचार: ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी अब पढ़ सकेंगे युवा | Bhilwara news: Innovation: Now youth will be able to study in village service cooperative societies too | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नवाचार: ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी अब पढ़ सकेंगे युवा

– मामूली शुल्क पर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे ग्रामीण बच्चे

भीलवाड़ाFeb 15, 2025 / 11:05 am

Suresh Jain

Innovation: Now youth will be able to study in village service cooperative societies too

Innovation: Now youth will be able to study in village service cooperative societies too

Bhilwara news : सहकारिता विभाग अब ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं व छात्रों के हित में अच्छा काम करने जा रही है। गांवों में सहकारिता की रीढ़ ग्राम सेवा सहकारी समितियों ने आय बढ़ाने के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को सशक्त बनाने की कवायद की जा रही है।
इसके तहत सहकारी समितियों में अब लाइब्रेरी कक्ष बन रहे हैं। अच्छी बात है कि इन लाइब्रेरी कक्ष में वाई-फाई की सुविधा होगी। मामूली शुल्क देकर गरीब व जरूरतमंद बच्चे इंटरनेट सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। सहकारिता विभाग की मंशा आगामी दिनों में इस नवाचार के सफल रहने पर बच्चों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव भी तैयार किए जा रहा है।
बदलेगा स्वरूप

सहकारिता विभाग की योजना के अनुसार पारंपरिक रूप से किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहयोग देने वाली ये समितियां में एक विशेष कक्ष बनाया जाएगा। जहां बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट और कंप्यूटर या लैपटॉप की सुविधा देने की योजना बनाई है। विभाग की इस पहल से ग्रामीण अंचल के उन बच्चों को विशेष फायदा होगा, जो संसाधनों की कमी के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। इससे न केवल उनकी शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि सहकारी समितियों की आय में भी वृद्धि होगी।
कुछ समितियों में कर रहे तैयारी

सरकार की मंशा के अनुसार कई समितियों में यह कवायद शुरू की जा रही है। योजना सफल होने पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी लागू किया जाएगा। योजना को सफल बनाने के लिए अनुदान, सामाजिक सगठनों व ग्रामीण समाज के सहयोग की आवश्यकता होगी।
– आलोक चौधरी, एमडी केंद्रीय सहकारी बैंक

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नवाचार: ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी अब पढ़ सकेंगे युवा

ट्रेंडिंग वीडियो