scriptBhilwara news : जिनालय में निर्वाण लड्डू चढ़ाया, विशेष पूजा अभिषेक व शांतिधारा | Bhilwara news: Nirvana laddu offered in Jinalaya, special puja, Abhishek and Shantidhara | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : जिनालय में निर्वाण लड्डू चढ़ाया, विशेष पूजा अभिषेक व शांतिधारा

जैन समाज ने भगवान महावीर का 2551वां निर्वाण महोत्सव मनाया

भीलवाड़ाNov 03, 2024 / 10:28 am

Suresh Jain

Nirvana Laddu offered in Jain temple, special worship Abhishek and Shantidhara

Nirvana Laddu offered in Jain temple, special worship Abhishek and Shantidhara

Bhilwara news : दिगंबर जैन समाज ने भगवान महावीर का 2551वां निर्वाण महोत्सव मनाया। भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक दिवस पर दिगंबर मंदिर व जिनालय में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। विशेष पूजा अभिषेक और शांतिधारा हुई। शाम में मंदिरों में आरती हुई।
आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि सुबह भगवान का अभिषेक किया। कमल नयन शाह व महेन्द्र सुभाष सेठी ने 108 रिद्धी मंत्रों से अभिषेक व शांतिधारा की। उसके बाद मंदिर में श्रीजी के समक्ष शक्कर के बूरे से बने लड्डू चढ़ाया गया। मंदिर के शिखर एवं वेदी पर ध्वजा महेन्द्र, सुभाष, मनोज सेठी ने आदिनाथ भगवान के जयकारों के बीच चढ़ाई। इस दौरान मंत्रो का उच्चारण महेन्द्र सेठी, सुरेन्द्र गोधा ने किया। पूजा के बाद सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाए दी। दोपहर बाद दिगंबर जैन समाज के लोगों ने अपने घरों में भगवान महावीर की पूजा की।
बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया। संगठन मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि सुबह सभी प्रतिमाओं पर 108 रिद्धि मत्रों से श्रावकों ने महामस्तकाभिषेक किया। कैलाश जैन व लक्ष्मीकांत जैन ने पदम प्रभु भगवान, मयंक जैन ने आदिनाथ भगवान, विनय जैन ने श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की। बाद में निर्वाण कांड पर लाडू चढाया गया। मंत्री पूनम चंद सेठी ने बताया कि महिलाओं ने भक्ति नृत्य किया। इसी प्रकार सुभाषनगर, हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर, शास्त्रीनगर, आमलियों की बारी, महावीर कॉलोनी समेत सभी मंदिरों में निर्वाण कांड पर लाडू चढाया गया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : जिनालय में निर्वाण लड्डू चढ़ाया, विशेष पूजा अभिषेक व शांतिधारा

ट्रेंडिंग वीडियो