scriptBhilwara news : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024: भीलवाड़ा जिले की रैंकिंग होगी तय | Bhilwara news: Parakh National Survey-2024: Ranking of Bhilwara district will be decided | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024: भीलवाड़ा जिले की रैंकिंग होगी तय

4 दिसंबर को बच्चों के शैक्षिक स्तर की परीक्षा

भीलवाड़ाNov 27, 2024 / 11:13 am

Suresh Jain

PARAKH National Survey-2024: Ranking of Bhilwara district will be decided

PARAKH National Survey-2024: Ranking of Bhilwara district will be decided

Bhilwara news : केंद्र सरकार देश की सरकारी व निजी स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 से बच्चों के शैक्षिक स्तर की जांच की जाएगी। रेंडम पद्धति से चयनित विद्यालयों में 4 दिसंबर को परीक्षा होगी। कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थियों की तीन विषयों कीपरीक्षा ली जाएगी। परिणाम के आधार पर जिलों व प्रदेश की रैंकिंग तय हो सकेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीईआरटी हर 3 साल में यह सर्वे करवा रहा है। वर्ष 2021 के सर्वे में देश में राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा था। सुवाणासीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने कहा कि वर्ष 2021 के बाद फिर परीक्षा होगी। इस बार पहले से बेहतर प्रयास कर रैंकिंग सुधार की कोशिश की जाएगी।
राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परख 2024 की तैयारी के लिए राजकीय के साथ निजी विद्यालयों को भी प्राथमिकता देते सतत निरीक्षण किया जाए। विद्यालयों में विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराया जा सकता है। कक्षा तीन व छह के विद्यार्थियों की हिंदी, गणित व पर्यावरण विषय की डेढ़ घंटे व नौवीं की हिंदी, गणित, विज्ञान व सामाजिक में से तीन विषयों की 2 घंटे की परीक्षा होगी। कक्षा तीन व छह में हर विषय के 15 सहित कुल 45 व कक्षा 9 में प्रत्येक विषय के 20 अंक सहित कुल 60 अंकों के प्रश्न पत्र होंगे। परख सर्वेक्षण ओएमआर आधारित होगा।
परख में जिले की सरकारी व निजी स्कूलें शामिल होंगी। स्कूल का चयन परीक्षा से एक-दो दिन पहले एनसीईआरटी डाइस के आधार पर करेगी। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर पिछली कक्षा के स्तर के प्रश्नों से जांचा जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024: भीलवाड़ा जिले की रैंकिंग होगी तय

ट्रेंडिंग वीडियो