scriptBhilwara news : विद्यालयों में बच्चों के साथ अभिभावकों का होगा संगम, 14 को बाल समारोह | BHilwara news: Parents will meet with children in schools, Bal Samaroh on 14th | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : विद्यालयों में बच्चों के साथ अभिभावकों का होगा संगम, 14 को बाल समारोह

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए होंगे कार्यक्रम

भीलवाड़ाNov 09, 2024 / 10:53 am

Suresh Jain

Parents will meet with children in schools, Bal Samaroh will be held on 14th

Parents will meet with children in schools, Bal Samaroh will be held on 14th

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास और रचनात्मक गतिविधियों में उनकी भागीदारी तय करने के लिए सरकार ने 14 नवम्बर को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में बाल समारोह आयोजित करने का निर्णय किया है। इसके क्रम में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने स्कूलों में बाल समारोह आयोजित करने में दिशा निर्देश दिए हैं। इसमें बच्चों के अभिभावकों को बुलाना तय किया है। इससे स्कूलों में इस आयोजन में बच्चों और अभिभावकों का संगम होगा।
होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार 14 नवम्बर को बाल दिवस पर होने वाले बाल समारोह में स्कूलों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैँ। इसमें साहित्य, सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता होगी। निर्देश में यह भी कहा गया है समारोह में अभिभावकों के अलावा जनप्रतिनिधियों को बुलाना चाहिए।
तीन समूह में होगी प्रतियोगिताएं

बाल समारोह तहत तीन समूह में प्रतियोगिताएं होगी। इसके क्रम में प्राथमिक में क्रमश: पहले समूह में कक्षा एक से दो, दूसरे समूह में कक्षा दो से तीन तथा तीसरे समूह में कक्षा पांच, इसी तरह उच्च प्राथमिक में कक्षा एक से तीन, 4 ये 5 तथा 6 से 8 तथा उच्च माध्यमिक में कक्षा एक से 5, पांच से 8 तथा कक्षा 9 से 12 क्रमश: तीन समूहों में प्रतियोगिताओं के अलावा पर्यावरण, स्वच्छता, समावेशन, बाल शिक्षा अधिकार, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और साइबर सुरक्षा जैसे विषय शामिल किए जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : विद्यालयों में बच्चों के साथ अभिभावकों का होगा संगम, 14 को बाल समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो