होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार 14 नवम्बर को बाल दिवस पर होने वाले बाल समारोह में स्कूलों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैँ। इसमें साहित्य, सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता होगी। निर्देश में यह भी कहा गया है समारोह में अभिभावकों के अलावा जनप्रतिनिधियों को बुलाना चाहिए।
तीन समूह में होगी प्रतियोगिताएं बाल समारोह तहत तीन समूह में प्रतियोगिताएं होगी। इसके क्रम में प्राथमिक में क्रमश: पहले समूह में कक्षा एक से दो, दूसरे समूह में कक्षा दो से तीन तथा तीसरे समूह में कक्षा पांच, इसी तरह उच्च प्राथमिक में कक्षा एक से तीन, 4 ये 5 तथा 6 से 8 तथा उच्च माध्यमिक में कक्षा एक से 5, पांच से 8 तथा कक्षा 9 से 12 क्रमश: तीन समूहों में प्रतियोगिताओं के अलावा पर्यावरण, स्वच्छता, समावेशन, बाल शिक्षा अधिकार, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और साइबर सुरक्षा जैसे विषय शामिल किए जाएंगे।