scriptBhilwara news : अब तक 8198 करोड़ के 124 एमओयू प्रस्तावित, 19,736 को मिलेगा रोजगार | Bhilwara news: So far 124 MoUs worth Rs 8198 crore have been proposed, 19,736 people will get employment | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अब तक 8198 करोड़ के 124 एमओयू प्रस्तावित, 19,736 को मिलेगा रोजगार

राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इंवेस्टर समिट 8 को

भीलवाड़ाNov 07, 2024 / 11:04 am

Suresh Jain

124 MoUs worth Rs 8198 crores, 19,736 people will get employment

124 MoUs worth Rs 8198 crores, 19,736 people will get employment

Bhilwara news : वस्त्रनगरी में 8 नवंबर को 8198 करोड़ रुपए के 124 एमओयू होंगे। सभी एमओयू धरातल पर उतरे तो 19,736 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। आयोजन राइजिंग राजस्थान के तहत मंगरोप रोड के होटल में जिला स्तरीय इंवेस्टर समिट में होगा। आयोजन जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र व रीको के तत्वावधान में होगा। जिला प्रभारी मंत्री डॉ.मंजू बाघमार की उपस्थिति में विभिन्न उद्यमियों तथा प्रशासन के बीच एमओयू का आदान-प्रदान होगा। मंगलवार तक 8198 करोड़ के एमओयू की उद्यमियों ने सहमति दी है। हालांकि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीना ने बताया कि सर्वाधिक 49 एमओयू टे€सटाइल सेक्टर में हुए। इनमें 3897 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है। इनसे 7062 लोगों को रोजगार मिलेगा। आयरन व स्टील में 2661 करोड़ के 6 एमओयू होंगे। इनमें 7590 लोगों को रोजगार मिलेगा। हालांकि कई एमओयू दूसरी व तीसरी बार हो रहे हैं। इनमें जिंदल सॉ लिमिटेड तीसरी बार एमओयू करेगा। इसके अलावा टेक्सटाइल सेक्टर में भी कुछ उद्यमी फिर से हस्ताक्षर करेंगे। होटल में भी एक एमओयू होगा जो पहले भी हो चुका है।
टेक्सटाइल में संगम का 1500 करोड़ का एमओयू

महाप्रबन्धक मीणा ने बताया कि एमओयू भीलवाड़ा के विकास की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगे।इसमें टेक्सटाइल सेक्टर में सबसे अधिक संगम इंडिया 1500 करोड़ का निवेश करने जा रहे है। संगम इंडिया टेक्सटाइ एंड अपेरल सेक्टर में नया निवेश करेगा। सुदिवा स्पिनर्स 525 करोड़, बीएसएल 400 करोड़, सोना टै€क्सफेब 300 करोड़ रुपए की नई यूनिट लगाएगी।
चिकित्सा क्षेत्र में 350 करोड़ का निवेश

चिकित्सा क्षेत्र में भी चार एमओयू होंगे। इनमें 125 करोड़ का कृष्णा, 100 करोड़ का बृजेश बांगड, 100 करोड़ प्रेम पारस तथा 25 करोड़ का वात्सल्य चिकित्सालय निवेश करेगा।
जिला प्रशासन इन्वेस्टर्स की करेगा मदद

जिला कलक्टर नमित मेहता इस आयोजन के संबंध में जिला उद्योग केन्द्र व रीको के अधिकारियों के साथ उद्यमियों की मीटिंग ले चुके हैं। शहर में होर्डिंग्स आदि लगाए जा रहे हैं। कलक्टर मेहता का कहना है कि जिले में निवेश करने वाले निवेशकों व उद्यमियों की हरसंभव मदद की जाएगी। सभी प्रोजेक्ट्स की 4 साल तक सरकार की ओर से मॉनिटरिंग भी होगी। निवेशकों को आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
20 स्टॉल लगाई जाएगी

मीणा ने बताया कि इन्वेस्टर समिट में एक जिला एक उत्पाद को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें 7 स्टॉल टेक्सटाइल से जुड़ी होगी। इनमें यार्न, सूटिंग व कपड़ा होगा। इनके अलावा माईनिंग, भीलवाड़ा डेयरी, रेडिमेड गारमेंट, बैंकिंग सेक्टर, मेडिकल की स्टॉल होगी। राज्य स्तरीय निवेश व जिले की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक परिदृश्य का चित्रण करते हुए डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। निवेशकों को एमओयू साइन की फाइल सौंपी जाएगी।
भीलवाड़ा जिले में सेक्टरवादज एमओयू की स्थिति

सेक्टर संख्या राशि करोड़ रोजगार

  • टेक्सटाइल 49 3897.50 7062
  • एग्रो एंड फूड 11 33.74 0340
  • चिकित्सा क्षेत्र 7 371.50 1483
  • खनिज क्षेत्र 10 24.15 332
  • पर्यटन 8 731.61 556
  • फर्नीचर 2 7.00 28
  • आयरन स्टील 6 2661.70 7590
  • प्लास्टिक 2 9.00 45
  • पेट्रोल एथेनॉल 7 159.75 351
  • अन्य 22 302.76 1949
  • कुल एमओयू 124 8198.71 19736

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अब तक 8198 करोड़ के 124 एमओयू प्रस्तावित, 19,736 को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो