Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : प्रदेश में एक समान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा शुरू

दो पारी में होगी कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षा

2 min read
Google source verification
Uniform half-yearly examination started in the state

Uniform half-yearly examination started in the state

Bhilwara news : राज्य स्तरीय समान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र शुक्रवार शाम तक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से थानों में सुरक्षित रखवा दिए गए है। ताकि परीक्षा के दिन स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंच सके। यह परीक्षा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 14 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी।

समान परीक्षा प्रभारी अशोक जैथलिया के अनुसार समान परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री के लिए निर्धारित जिला वितरण केंद्र लेबर कॉलोनी स्कूल से सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को प्रश्न पत्र शुक्रवार शाम तक उपलब्ध करा दिए गए। जिले के सभी शिक्षा अधिकारी समान परीक्षा गोपनीय सामग्री के वितरण का पर्यवेक्षण एवं मोनिटरिंग करते हुए शाम 5 बजे से पहले विद्यालयों के नजदीक पुलिस थानों में पहुंचा दिए है।

निजी विद्यालयों में नहीं रखेंगे पेपर

निजी विद्यालयों के प्रश्नपत्र राजकीय विद्यालयों की ओर से परीक्षा की समय सारणी के अनुसार विषयवार एवं कक्षावार परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व वितरित किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्नपत्र नहीं रखे जाएंगे। न ही दोनों पारियों के प्रश्नपत्र निजी विद्यालयों को एक साथ दिए जाएंगे।

परीक्षा केन्द्राधीक्षकों के लिए निर्देश

जिन विद्यालयों के प्रश्नपत्र पुलिस थाना एवं चौकी में रखे जाएंगे, वे परीक्षा प्रारंभ से एक घंटा पूर्व थाने से अपने क्षेत्राधिकार वाले निजी विद्यालयों के प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे। निजी विद्यालयों को प्रश्नपत्र किसी भी परिस्थिति में 30 मिनट से पूर्व नहीं दिए जाएंगे।

दिन भर लगा रहा मेला

जैथलिया ने बताया कि 398 पीईईओ व 15 यूसीईईओ को यह पेपर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक वितरित किए गए। इसके कारण विद्यालय में दिन भार परीक्षा पेपर लेने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों का मेला लगा रहा।

पुलिस थानों में रखवाए पेपर

परीक्षा पेपर के पैकेटों को पुलिस थानों में लोहे की अलमारियों में अलग अलग तिथियों और विषय के पैकेट बनाकर संबंधित अधिकारियों की देखरेख में रखवाया गया है। देखने में आया कि स्कूलों के क्षेत्राधिकार के पुलिस थानों की बजाय शिक्षकों के सुविधा वाले पुलिस थानों को प्राथमिकता दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने संबंधित परीक्षा प्रभारी शिक्षकों को नियम कायदों के बारे में बताया, लेकिन संबंधित शिक्षकों ने अपनी मजबूरी गिनवा दी।

कड़े पहरे में रहेंगे पेपर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रतियोगी परीक्षा या बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को पुलिस थानों में सुरक्षित करवाने उचित कदम था लेकिन अब तो अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए संबंधित शिक्षक के अधीन स्कूल में प्रश्नपत्र सुरक्षित नहीं होने की वजह बताकर शिक्षा विभाग ने थाना कैपस को प्राथमिकता दी है। पेपर की सुरक्षा के लिए बकायदारजिस्ट्रर भी संधारित करना पड़ रहा है कि कौनसा शिक्षक आया और कौन इन प्रश्न पत्रों को परीक्षा वाले दिन लेकर जाएगा। वहीं अलमारियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड लगाने पड़ रहे हैं।