अब अपराधियों के ऐसे रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही पुलिस, जानिए पूरा मामला
भीलवाड़ाPublished: Oct 15, 2023 12:57:21 pm
आमजन में डर और स्टेटस सिम्बल के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे बदमाशों को अब भीलवाड़ा पुलिस उनके तरीके से जवाब देगी।
आकाश माथुर, भीलवाड़ा। आमजन में डर और स्टेटस सिम्बल के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे बदमाशों को अब भीलवाड़ा पुलिस उनके तरीके से जवाब देगी। जिला पुलिस ने प्रतापनगर थाने से शुरुआत कर दी। पुलिस अपराधियों को असली स्टेटस दिखाने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह भरतपुर और झुंझुनूं की तर्ज पर भीलवाड़ा पुलिस की फेसबुक आईडी पर तरीका अपना रहे हैं।