scriptसफाई के सूबे में लुढ़का भीलवाड़ा, देशभर में सुधारी रैंक | Bhilwara rolled in the state of cleanliness, improved rank across the | Patrika News

सफाई के सूबे में लुढ़का भीलवाड़ा, देशभर में सुधारी रैंक

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 02, 2022 12:03:20 pm

Submitted by:

Suresh Jain

राष्ट्रीय स्तर पर पांच पायदान का उछाल, प्रदेश में चार स्थान की गिरावटजनता का पूरा मिला सहयोग, फिर भी पिछड़े क्योंकि ओडीएफ प्लस नहीं हुआसर्टीफिकेशन में महज 200 अंक मिले

सफाई के सूबे में लुढ़का भीलवाड़ा, देशभर में सुधारी रैंक

सफाई के सूबे में लुढ़का भीलवाड़ा, देशभर में सुधारी रैंक

भीलवाड़ा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वे- 2022 के नतीजे घोषित कर दिए गए। दस लाख तक की आबादी वाले शहरों में भीलवाड़ा देशभर में अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है। पिछले साल से पांच पायदान ऊपर उठा। इस बार भीलवाड़ा को देश में 268वीं रैंक मिली जबकि पिछले साल 2021 में 273वें नंबर पर था। इससे पहले वर्ष 2020 में भीलवाड़ा की 333वीं तथा 2019 में 372वीं रैंक थी। इधर, पिछले साल के मुकाबले प्रदेश में भीलवाड़ा चार पायदान लुढ़क गया।

 

भीलवाड़ा की प्रदेश में इस बार 14वीं रैंक है जबकि बीते साल 10वें नंबर पर था। भीलवाड़ा को सबसे बड़ा झटका सर्टीफिकेशन में मिला, जहां 2250 में से महज 200 अंक प्राप्त हुए। भीलवाड़ा को कुल 7500 अंकों में से मात्र 2424.73 अंक मिले हैं। पिछले साल 6 हजार में से 1957 अंक मिले थे। दिलचस्प यह है कि इस बार आमजन का पूरा सहयोग मिलने के बावजूद भीलवाड़ा सफाई में अच्छी रैंक नहीं ला पाया।

प्रदेश स्तर पर स्वच्छता सर्वे में पिछले तीन साल से भीलवाड़ा की रैंकिंग सुधर रही थी लेकिन इस बार फिर पिछड़ गया। इसमें नगर परिषद प्रशासन के प्रयास की कमी मानी जा रही है डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सही नहीं होने से रैंक पर असर पड़ा। कचरा निस्तारण की दिशा में और प्रयास की जरूरत है। ओडीएफ प्लस व गारबेज (कचरा) मुक्त शहर का प्रमाण पत्र लेने का प्रयास करते तो नतीजे बेहतर होते। राजस्थान से सबसे आगे जोधपुर दक्षिण रहा है। जोधपुर साउथ को 112वीं रैंक मिली है।
10 फीसदी अंक भी नहीं
सर्टीफिकेशन में मात्र 200 अंक मिले। इसमें भीलवाड़ा शहर को ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र लेना था, जो नहीं मिला। हालांकि नगर परिषद ने आवेदन किया था, लेकिन आज भी शहर के कई हिस्सों में लोग खुले में शौच कर रहे हैं। इसके कारण 2250 में से दस फीसदी से भी कम अंक मिले। अगर आधे अंक भी मिलते तो हम राजस्थान में अव्वल शहरों में होते।
————–

सेवा में भी कम अंक मिले
परिषद सेवा देने में भी पिछड़ी। 3000 में से मात्र 946 अंक मिले हैं। गए साल 2000 में से 953 अंक मिले थे। हालांकि परिषद के पास साधनों की कमी नहीं है।
————
नागरिकों ने दिया अच्छा फीडबैक
नगर परिषद के सफाई अभियान को लेकर शहर के नागरिकों ने अच्छा फीडबैक दिया। इसके कारण 2250 अंकों में से 1278 अंक मिले। पिछले साल 1003 अंक ही मिले थे।
————–
वर्ष 2022 में मिले अंक की स्थिति
सर्विस सेक्टर कुल अंक मिले अंक
सर्विस लेवल प्रोग्रेस 3,000 946.15
सिटीजन वाइस स्कोर 2,250 1278.57
सर्टीफिकेशन स्कोर 2,250 200.00
योग कुल 7,500 2424.73
——-
वर्ष 2021 में मिले अंक की स्थिति
सर्विस सेक्टर कुल अंक मिले अंक
सर्विस लेवल प्रोग्रेस 2,400 953.45
सिटीजन वाइस स्कोर 1,800 1003.77
सर्टीफिकेशन स्कोर 1,800 00.00
योग कुल 6,000 1957.25
—–
प्रदेश के अव्वल 10 शहर
देश में रैंक शहर अंक मिले
112 जोधपुर साउथ 4,038.40
122 उदयपुर 3,969.52
138 अजमेर 3,677.62
141 कोटा साउथ 3,633.71
182 जोधपुर नार्थ 3,077.09
208 पाली 2,916.37
212 सीकर 2882.39
215 चित्तौड़गढ़ 2863.71
232 धौलपुर 2701.41
235 बारां 2665.44
257 हनुमानगढ़ 2502.12
260 भरतपुर 2485.67
263 भिवाड़ी 2467.56
268 भीलवाड़ा 2424.73
——–
ली थी शपथ
राजस्थान पत्रिका के एक कार्यक्रम में सभापति ने शपथ ली थी कि जब तक भीलवाड़ा ओडीएफ नहीं होगा वे किसी कार्यक्रम में पगड़ी नहीं पहनेंगे। भीलवाड़ा ओडीएफ तो घोषित हो गया, लेकिन ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र नहीं मिला।
—–
सेफ्टी टैंक की ट्रैकिंग नहीं कर पाए
पिछले साल के मुकाबले राष्ट्रीय स्तर पर भीलवाड़ा की रैंक में 5 पायदान का सुधार हुआ है। जनता ने भी साथ दिया, लेकिन हम समय पर प्रमाण पत्र देने व सेफ्टी टैंकों का जियो ट्रैकिंग में पीछे रह गए थे। अगली बार इसमें सुधार किया जाएगा।
राकेश पाठक, सभापति नगर परिषद भीलवाड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो