राजस्थान पत्रिका ने समाचार अभियान के जरिए शहर के नालों के बिगड़े हालात एवं डगमगाई सीवरेज एवं सफाई व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया था। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास प्रशासक आशीष मोदी ने इसे गंभीरता से लिया। उनके दिशा निर्देश पर न्यास सचिव अजय कुमार आर्य ने न्यास क्षेत्र के नालों के हालातों का सर्वे कराया। अधीक्षण अभियंता संजय माथुर व अधिशासी अभियंता पवन नुवाल की टीम ने क्षेत्र के नालों की स्थिति का जायजा लिया एवं क्षेत्र के नालों की हालत सुधारने के लिए कार्य योजना तैयार की। Bhilwara's drain system will improve
अधीक्षण अभियंता माथुर ने बताया कि तीनों नालों के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को न्यास बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। तीनों नालों के ढलान, गंदे पानी की निकासी, चहारदीवारी व क्षेत्र की बसावट को देखते हुए यहां निर्माण कार्य होंगे। Bhilwara's drain system will improve