scriptअवैध खनन पर कार्रवाई में भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल | Bhilwara state tops in action on illegal mining in bhilwara | Patrika News

अवैध खनन पर कार्रवाई में भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 24, 2020 10:54:00 pm

Submitted by:

Suresh Jain

बजरी का अवैध खनन रोकनेके लिए विशेष अभियान

Bhilwara state tops in action on illegal mining in bhilwara

Bhilwara state tops in action on illegal mining in bhilwara

सुरेश जैन
भीलवाड़ा
बजरी का अवैध खनन रोकनेके लिए जारी विशेष अभियान में भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल है। खनिज विभाग के अनुसार १५ अक्टूबर से शुरू विशेष अभियान के तहत अब तक प्रदेश के १२ जिलों में अवैध बजरी खनन के १८० प्रकरण बनाए गए। इनमें अकेले भीलवाड़ा के ५४ मामले शामिल हैं। प्रदेश में कुल ८२ मामले थानों में दर्ज कराए गए। उनमें भीलवाड़ा के ४७ मामले है। हालांकि अभियान के दौरान वसूली राशि में भीलवाड़ा पिछड़ा है। प्रदेश में १९ लाख ७० हजार ५९७ रुपए वसूले गए जबकि भीलवाड़ा में एक भी रुपया नहीं वसूला। खनिज विभाग ने ३५,१७९ टन बजरी जब्त की। इसमें भीलवाड़ा से जब्त १८,०८९ टन शामिल है। यहां २२ वाहन जब्त किए जबकि प्रदेश में यह संख्या १२५ है।
अब तक कार्रवाई
जयपुर ने २७, टोंक २०, भीलवाड़ा ५४, चित्तौडग़ढ़ ७, राजसमन्द १९, सवाईमाधोपुर २४, धोलपुर २, जोधपुर १७, उदयपुर ८, बाडमेर व जालोर शुन्य, पाली व सिरोही में १-१ प्रकरण बनाए गए।
अब तक दर्ज एफआईआर
जयपुर १, टोंक १८, भीलवाड़ा ४७, चित्तौडग़ढ़ ५, जोधपुर व राजसमन्द ३-३, सवाईमाधोपुर व उदयपुर २-२. पाली में एक एफआइआर दर्ज हुई है। राजसमंद में १ लाख ५२ हजार ८०० रुपए, जोधपुर में १२ लाख ९३ हजार ९०१ रुपए, उदयपुर में ५ लाक २३ हजार ८९६ रुपए वसूले गए है। इसी प्रकार जयपुर में ३१५० टन, टोंक में ३८२०, भीलवाड़ा १८८८९, चित्तौडग़ढ़ ३३२०, राजसमन्द ९३०, सवाईमाधोपुर ४७२०, धौलपुर २००, जोधपुर ५०, उदयपुर १०० टन बजरी जब्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो