scriptBhilwara Tehsildar Lalaram Yadav भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव गए जेल | Bhilwara Tehsildar Lalaram Yadav went to jail | Patrika News

Bhilwara Tehsildar Lalaram Yadav भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव गए जेल

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 19, 2022 05:44:18 pm

Tehsildar Lalaram Yadav went to jail तीन लाख रुपए की रिश्वत ऑनलाइन लेने के आरोप में मंगलवार को जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव समेत पांच जनों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। बुधवार को यादव व चार अन्य आरोपितों से एसीबी मुख्यालय भीलवाड़ा में जयपुर टीम ने कड़ी पूछताछ की। इसके बाद पांचों आरोपितों को भीलवाड़ा स्थित विशेष एसीबी कोर्ट में पेश किया।

Bhilwara Tehsildar Lalaram Yadav went to jail

Bhilwara Tehsildar Lalaram Yadav went to jail

Bhilwara Tehsildar Lalaram Yadav भीलवाड़ा। तीन लाख रुपए की रिश्वत ऑनलाइन लेने के आरोप में मंगलवार को जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव समेत पांच जनों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। बुधवार को यादव व चार अन्य आरोपितों से एसीबी मुख्यालय भीलवाड़ा में जयपुर टीम ने कड़ी पूछताछ की। इसके बाद पांचों आरोपितों को भीलवाड़ा स्थित विशेष एसीबी कोर्ट में पेश किया। acb bhilwara
यहां पांचों को जेल भेजने के लिए एसीबी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाया। एसीबी की विशेष न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए पांचों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। कोर्ट ने 2 फ रवरी 2022 तक सभी को न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए। आरोपी की ओर से उनके वकीलों ने जमानत प्रार्थना पत्र लगाया। न्यायाधीश ने जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की तारीख शुक्रवार मुकर्रर की है। Tehsildar Lalaram Yadav went to jail
भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव को मंगलवार सुबह जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कमला विहार स्थित आवास से ऑनलाइन तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ब्यूरो टीम ने उनके मकान समेत चार स्थानों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ब्यूरो टीम ने तहसीलदार के घर से 5 लाख 37 हजार तथा जिले के बिजौलियां स्थित तहसीलदार के दलाल कैलाश धाकड़ के घर से 12 लाख रुपए नकद बरामद किए। समूचे घूस के मामले में एसीबी ने दलाल समेत चार अन्य जनों को भी गिरफ्तार किया। Tehsildar Lalaram Yadav went to jail

एसीबी जयपुर के एएसपी राजेन्द्र नैन ने बताया कि पिछले कुछ समय गोपनीय रूप से शिकायत मिल रही थी कि भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव दलालों और कुछ अफ सरों के मार्फ त जमीनों मामलों को रिश्वत की मोटी रकम लेकर निपटा रहा है। ऐसे में यादव को राडार पर लिया गया। जानकारी में सामने आया कि गांधीनगर निवासी दीपक चौधरी ने अपने जमीन सम्बन्धी मामले को निपटाने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत की राशि यादव को ऑन लाइन दी यह राशि यादव के भाई के खाते में डाली गई । सूचना पर सोमवार रात एसीबी ने यादव के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया था। उसके बाद एएसपी नैन के नेतृत्व में चार टीम गठित की गई। एक टीम ने लालाराम के भीलवाड़ा स्थित कमला विहार में सुबह दबिश दी। वहां लालाराम के घर से 5 लाख 37 हजार रुपए नकद बरामद हुए। रिश्वत के आरोप में यादव को गिरफ्तार कर लिया। Bhilwara Tehsildar Lalaram Yadav went to jail
एक टीम ने ऑनलाइन भुगतान करने वाले दीपक चौधरी, तहसीलदार के दलाल बिजौलियां कैलाश धाकड़ तथा एक टीम ने तहसीलदार के भाई पूरणमल के जयपुर जिले के चाकसू स्थित मकान पर दबिश दी। दलाल धाकड़ के घर से बारह लाख रुपए नकद बरामद हुए। कार्रवाई से शहर समेत जिले हड़कम्प मच गया। एसीबी ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके पूरणमल, दलाल कैलाश व उसके बेटे तथा व्यापारी चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो