पाठक ने बताया कि राजस्थान पत्रिका ने समाचार अभियान में जो शहर के नगर नियोजन, सड़कों के सौंदर्यीकरण, तालाबों के स्वरूप, चौराहों में तकनीकी खामियां के मुद्दे उठाए थे, उन्हें भी प्राथमिकता से प्रस्तावों में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पांच नए स्मार्ट सिटी की घोषणा होने के बाद भीलवाड़ा ने ही अभी तक सर्वप्रथम अपने प्रस्ताव सरकार को दिए है। शहर में सीवरेज परियोजना का कार्य जल्द अमृत योजना के तहत पूर्ण कर सीवर कनेक्शन जल्द किए जाएंगे। Bhilwara will become a smart city
वाहनों एवं लोगों के बढ़ते दबाव को देखते हुए शहर के मध्य स्थित अजमेर पुलिया को चौडा किया जाएगा। इसके लिए कुल २० करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रस्तावित किया है। काशीपुरी अंडरपास का विस्तार कर यहां भी वाहनों का दबाव कम किया जाएगा।
यह सड़कें बनेगी मॉर्डन रोड
शहर के प्रमुख चौराहा एवं उनसे जुड़े मार्गो की कायापलट की जाएगी। प्रस्तावों के तहत गंगापुर चौराहा से जिला परिवहन कार्यालय व पुराना आरटीओ रोड जेल चौराहा से सांगानेरी गेट चौराहा, श्रीगेस्ट हाउस चौराहा से भीमगंज पुलिस चौकी, रोडवेज बस स्टैंड से केशव पोरवाल होस्पिटल, रेलवे स्टेशन चौराहा से भीमगंज पुलिस थाना चौराहा मार्ग को मॉडर्न रोड के रूप में विकसित कर यहां सभी प्रकार की जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, यह क्षेत्र अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त रहेगा।
हरणी व गांधीसागर तालाब का बदलेगा लुक
शहर के प्रमख दर्शनीय एवं पर्यटन स्थल में शुमार हरणी महादेव मंदिर, हरणी तालाब व चामंडा माता मंदिर क्षेत्र का विकास होगा। गांधीसागर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। रेलवे स्टेशन समेत शहर में प्रमुख स्थलों पर मॉडर्न सुलभ कॉम्पलेक्स बनाए जाएंगे। शहर में ईबस सेवा का संचालन शुरू होगा। उपनगर पुर व सांगानेर स्थित धर्मतलाई तालाबों का सौंदर्यकरण होगा।
पार्किग के सुधरेंगे हालात
शहर में सामुदायिक पार्क बनेंगे, बाजारों के फुटपार्थों व सर्किलों का स्वरूप सुधरेगा। इसी प्रकार पुराना भीलवाड़ा शहर में विद्युत पोल हटाए जाएंगे एवं भूमिगत केबिल बिछाई जाएगी। रेलवे स्टेशन व महात्मा गांधी चिकित्सालय में भूमिगत पार्किग व्यवस्था होगी। इसी प्रकार आजाद चौक में मैकनिकल पार्किग व्यवस्था की जाएगी।
निजी बस स्टैंड बनेगा, ईबस सेवा होगी
रोडवेज बस स्टैंड को पूर्ण रूप से नए लूक में बनाया जाएगा। चित्रकूट धाम में मिनी खेल स्टेडियम होगा। शहर में पानी की टंकी के बालाजी के निकट निजी बस स्टैंड बनेगा। शहर में ई बस व ऑटो सेवा शुरू हो सकेगी, कचरा ठोस प्रबंधन की भी नई व्यवस्था होगी।