scriptसाइकिल पर चले, दिया ईधन बचाने का संदेश | Bicycles rally in bhilwara | Patrika News

साइकिल पर चले, दिया ईधन बचाने का संदेश

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 21, 2018 11:10:30 pm

Submitted by:

tej narayan

सक्षम पेट्रोलियम संरक्षण क्षमता महोत्सव के अन्तर्गत शहर में साइकिल दिवस मनाया गया

Bhilwara, bhilwara news, Bicycles rally in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सक्षम पेट्रोलियम संरक्षण क्षमता महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को शहर में साइकिल दिवस मनाया गया।

भीलवाड़ा।

सक्षम पेट्रोलियम संरक्षण क्षमता महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को शहर में साइकिल दिवस मनाया गया। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में सूचना केन्द्र से साइकिल रैली निकाली गई। नगर परिषद सभापति ललिता समदानी ने पेट्रो पदार्थो के संरक्षण के लिए सहभागियों और मौजूदा नागरिकों को प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
READ: विधायक की गोली से गई डॉग की जान

सभापति के साथ ही अर्जुन पुरस्कार प्राप्त सुरेन्द्र कटारिया, नितिन ग्रुप के एमडी आर.एल. नौलखा ने हरी झण्डी दिखाई। विभिन्न संगठनों, विद्यालयों, महाविद्यालयों के सहयोग से 600 से अधिक शहरवासियों व साइकिल क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। रैली विभिन्न मार्गो से होती हुई पुन: सूचना केन्द्र पहुंच सम्पन्न हुई। भारत पेट्रोलियम व लॉयनेस क्लब ने नागरिकों के लिए जलपान व टी-शर्ट की व्यवस्था की। अंत में रैली में भाग लेने वाले सभी नागरिको ने सिग्नेचर वाल पर हस्ताक्षर किए।
READ:लुलास में चोरों ने तोड़े सात मकानों के ताले, ललकराने पर ग्रामीणों पर पथराव कर भागे

रामधाम में मनाएंगे स्वर्ण जयंती महोत्सव

श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट रामधाम मन्दिर मूर्ति स्थापना का स्वर्ण जयन्ती वर्ष नववर्ष प्रतिप्रदा से मनाएगा। ट्रस्ट की बैठक सूर्यप्रसाद मानसिंहका की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष शंकर प्रसाद मानसिंहका ने बताया कि 18 मार्च से नौ दिवसीय हवन अनुष्ठान होगा। पण्डित घनश्याम माणम्या नवाह्न पारायण पाठ कराएंगे। 25 मार्च को राम-जन्मोत्सव होगा। 16 मई से अधिमास में रासलीला व भगवान शंकर की पूजा-अर्चना व रूद्राभिषेक होंगे। रामधाम गोशाला में पल रहे गोवंश की सेवा के लिए बेहतर प्रयास करने, रामधाम परिसर में बने संत निवास का जीर्णोद्वार करने पर भी विशेष चर्चा हुई।
आयोजन समितियों का गठन कर सत्यनारायण सोमाणी को नवरात्रि संयोजक, शिवनारायण अग्रवाल को अधिमास अभिषेक संयोजक, गोपाल अग्रवाल व हेमन्त मानसिंहका को संत निवास जीर्णोद्वार संयोजक, भैरूलाल अजमेरा को गौ-सेवा संयोजक बनाया गया। बैठक में दामोदर अग्रवाल, बंशीलाल सोडाणी, छीतरमल सोनी सहित कई पदाधिकारी व ट्रस्टी मौजूद रहे। संचालन मंत्री अशोक सोमाणी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो