भीलवाड़ा

बिटिया @ WORK बेटियां बोली- सबसे अच्छे मेरे पापा

5 Photos
Published: September 25, 2018 03:09:44 am
1/5

डीलिंग का उनका तरीका बड़ा ही प्रभावी पापा का काम लाजवाब है। दिनभर कस्टमर से डीलिंग का उनका तरीका बड़ा ही प्रभावी है। कहां से वस्त्र आते हैं और कहां से डिजाइन होते हैं। डिजाइन और ट्रेंड क्या चल रहा है। पापा इसके एक्सपर्ट हैं। वाकई उनका काम देख और सीखकर अच्छा लगा। ऑफिस : मैसर्स लोभचंद मांगी लाल चद्दरवाला प्रा.लि, भीलवाड़ा बिटिया का नाम : आंचल जैन पिता का नाम : अनिल चौधरी, (मैनेजिंग डायरेक्टर)

2/5

जानी खनन की तकनीक मैंने आज फैक्ट्री में जाकर ये जाना कि कैसे तकनीक का उपयोग करते हुए खनन कार्य एवं गिट्टी क्रेशिंग का कार्य किया जाता है। डिजिटल इंडिया थीम के तहत खनिज के ई-रवन्ना व ट्रांजिट के बारे में यह पापा से जाना। निश्चित रूप से पापा का कार्य बदलती तकनीक में चुनौतीभरा है। ऑफिस : फोर्ट सिटी मिनरल्स माइनिंग एवं क्रेशर उद्योग बिटिया का नाम : रिशिता सोनी पिता का नाम : अनिलकुमार सोनी (मैनेजिंग डायरेक्टर)

3/5

पापा करते हैं मेहनत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पापा का ऑफिस जाकर देखा और काम को समझा। पहले तो काफी आसान लग रहा था, लेकिन करीब से जाना तो लगा कि पापा को काफी मेहनत करनी पड़ती है। उनके रोजाना न जाने कितने लोगों से सम्पर्क रखना पड़ता है। ऑफिस : खेमका ट्रांसपोर्ट बिटिया का नाम : परिधि खेमका पिता का नाम : केदार खेमका (मैनेजिंग डायरेक्टर)

4/5

पढ़ाना भी कम आसान नहीं पहले लगता था पढऩा काफी आसान है, लेकिन पापा के कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाकर देखा तो एहसास हुआ कि पढ़ाना भी कम आसान नहीं है। यहां पापा से बहुत कुछ सीखने को मिला। इसे हौसला बुलंद हुआ। ऑफिस : लाठी नैनावटी क्लासेज बिटिया का नाम : तन्वी लाठी पिता का नाम: प्रदीप लाठी, (मैनेजिंग डायरेक्टर)

5/5

देखा पापा का काम दूध सेहत के लिए ताकतवर है, यह सबसे जाना। पापा के ऑफिस जाकर दूध के बारे में बहुत जानकारी मिली। यहां पता चला कि किस तरह से गोवंश से दूध मिलता है। किस तरह से पापा की टीम, इसे पौष्टिक बना उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की मेहनत करती है। ऑफिस : मैसर्स गोकुल डेयरी बिटिया का नाम : अंकिता चौबे पिता का नाम : अशोक चौबे (मैनेजिंग डायरेक्टर)

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.