scriptसहाड़ा में भाजपा की समीक्षा बैठक में फूटा हार का गुस्सा, धक्का-मुक्की | BJP's review meeting shada in bhilwara | Patrika News

सहाड़ा में भाजपा की समीक्षा बैठक में फूटा हार का गुस्सा, धक्का-मुक्की

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 17, 2018 01:56:25 am

Submitted by:

tej narayan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

वरज

BJP’s review meeting shada in bhilwara

भीलवाड़ा।

सहाड़ा विधानसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर गंगापुर में आयोजित भाजपा मण्डल की बैठक रविवार को हंगामेदार रही। बैठक में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने हार के लिए दोनों मंडल अध्यक्षों के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। बावड़ी बालाजी मंदिर में हुई बैठक में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के सामने ही पार्टी में भितरघात होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। डाड ने इस पर कार्यकर्ताओं से भितरघात करने वालों के खिलाफ प्रमाण पत्र देने की बात कही, लेकिन कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो धक्का-मुक्की पर उतर आए और खुलकर नाम लेते हुए आरोप लगाने लगे। धक्का-मुक्की में कुछ लोगों की पगडि़यां तक गिर गई।
बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को अनुचित बताया। इस दौरान बढ़े विवाद में कार्यकर्ताओं व दोनों मंडल अध्यक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हंगामा बढ़ता देख कर जिलाध्यक्ष डाड व मंडल उपाध्यक्ष रतनलाल शर्मा बैठक छोड़कर चले गए। इसके बाद हंगामा बढ़ता गया, कई मण्डल पदाधिकारी मंदिर की दीवार फांदकर बाहर चले गए। बैठक में विधानसभा प्रभारी राजासाध वैष्णव, भाजपा प्रत्याशी रहे रूपलाल जाट, सहाड़ा मंडल अध्यक्ष लादूलाल मेहता, डेलाणा सरपंच रतनलाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भैंरूलाल, प्रधान कमलेश चौधरी व जिला परिषद सदस्य सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे। मण्डल पदाधिकारियों के साथ भी कुछ कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान डेलाना के पूर्व सरपंच रतनलाल शर्मा की पगड़ी फट गई।

गंगापुर में चुनावी समीक्षा बैठक थी, पार्टी की जीत नहीं होने से कार्यकर्ताओं में गुस्सा था। भितरघात होने का कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया तो उनसे साक्ष्य मांगा है। साक्ष्य मिलें तो निश्चित ही पार्टी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कार्यकर्ताओं को समझाने की भी कोशिश की, कुछ देर रुककर मैं बैठक से चला गया।
लक्ष्मीनारायण डाड, भाजपा जिलाध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो