मेहता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना शुरू किया। हिंदूवादी संगठन शहर में बाजार बंद करवा रहे। बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया। इससे पहले कार्यकर्ताओं से सुबह कलक्ट्रेट और कोतवाली पर प्रदर्शन किया।
पुलिस के अनुसार 24 मई को भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट के सामने हिंदूवादी संगठन के चल रहे धरने में कोमल मेहता ने भड़काऊ भाषण दिया था। यह भाषण बाद में सोशल मीडया पर वायरल हो गया। वीडियो दखने के बाद बुधवार को मारुति नगर निवासी सिकंदर ने कोमल के खिलाफ 153A में कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
मेहता के भड़काऊ भाषण देने के मामले में एक पक्ष की ओर से 27 मई को कोतवाली के बाहर धरने की चेतावनी दी गई थी। इसके चलते पुलिस ने कोमल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। धार्मिक भावना आहत पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कोमल को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। यहां दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेजने के आदेश दिए।