भीलवाड़ा

काले बादलों ने बढ़ाई अफीम किसानों की चिन्ता

काले बादलों के छाए रहने से अफीम किसानों की परेशानी बढ़ गई है।

भीलवाड़ाFeb 19, 2019 / 05:05 pm

tej narayan

Black clouds raise the concern of opium farmers in bhilwara

गेंदलिया।
क्षेत्र के निकटवर्ती रेण, जाटो का बड़ला, बनकाखेड़ा, सवाईपुर , खजीना, सोपुरा सहित दर्जनभर गांवो में अचानक मौसम में आए बदलाव से काले बादलों के छाए रहने से अफीम किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जिससे किसानों को गाढ़ता कम बैठने, अफीम फसल खराब होने की चिंता सताने लगी । अफीम की खेती में फूल खिले हुए हैं व लुवाई का समय नजदीक होने बावजूद बादल छाए हुए।

पीले पत्ते पडऩे व बेमौसम बादल छाए हुए रहने से जिन किसानों को डोडा में चीरा लगाना था वो भी भयभीत है। बादल छाए रहने से अफीम के डोडा में चीरा लगाने पर गाढ़ता बनती है व अफीम का निकलना आधे से भी कम रहता साथ ही विभाग ने मार्फिन का नियम को लेकर किसान की चिन्ता बनी हुई है। क्षेत्र के निकटवर्ती रेण, जाटो का बड़ला, बनकाखेड़ा, सवाईपुर , खजीना, सोपुरा सहित दर्जनभर गांवो में अचानक मौसम में आए बदलाव से काले बादलों के छाए रहने से अफीम किसानों की परेशानी बढ़ गई है।

Home / Bhilwara / काले बादलों ने बढ़ाई अफीम किसानों की चिन्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.