scriptBlack gold running in luxury vehicles of smugglers | तस्करों के लग्जरी वाहनों में दौड़ रहा काला सोना | Patrika News

तस्करों के लग्जरी वाहनों में दौड़ रहा काला सोना

locationभीलवाड़ाPublished: May 25, 2023 08:28:58 pm

राजस्थान में अफीम तोल होने के बाद अब काला सोना यानी अफीम तस्करों के व लग्जरी वाहनों से डोडा चूरे से लदने लगे है। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस एक माह में एक दर्जन से अधिक बड़ी कार्रवाई कर लाखों को डोडा चूरा पकड़ चुकी है। Black gold running in luxury vehicles of smugglers

तस्करों के लग्जरी वाहनों में दौड़ रहा काला सोना
तस्करों के लग्जरी वाहनों में दौड़ रहा काला सोना
Black gold running in luxury vehicles of smugglers राजस्थान में खेतों में अफीम डोडो के चीरा लगने के बाद अफीम का तोल होने के बाद जिला अफीम विभाग ने नब्बे फीसदी भुगतान किसानों को कर दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.