अंधविश्वास का एक और नमूना: मृत व्यक्ति की आत्मा की मुक्ति के लिए अस्पताल में तंत्र साधना
Publish: Apr, 17 2018 08:03:55 PM (IST) | Updated: Apr, 17 2018 09:05:30 PM (IST)

लोग मृत व्यक्ति की आत्मा की मुक्ति के लिए ढोल ढमाकों के साथ तंत्र मंत्र के साथ तांत्रिक क्रिया करते हैं
करेड़ा।
जहां हम तकनीकी और कप्यूटर युग में जी रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तंत्र मन्त्र, जादू टोना और आत्मा हमारे जेहन में बसे हुए हैं। इसी अधंविश्वास का नमूना यहां का चिकित्सालय है जहां लोग मृत व्यक्ति की आत्मा की मुक्ति के लिए ढोल ढमाकों के साथ तंत्र मंत्र के साथ तांत्रिक क्रिया करते हैं। ताकि उस मृत व्यक्ति की आत्मा को मुक्ति मिल जाए। जहां उस व्यक्ति की मृत्यु हुई थी।
READ: पटेलनगर टैंक हादसा: मृतकों के शव घर पहुंचे तो देखने वालों की आंखें हुई नम
मंगलवार को भी यहां खुलेआम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मृत व्यक्ति की आत्मा के लिए कुछ लोगों ने तंत्र साधना की। बस स्टैंड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक ही परिवार के कुछ लोग करीब घंटे से ज्यादा समय तक परिवार के सदस्य की आत्मा की मुक्ति के नाम पर पूजा अर्चना और तंत्र साधना करते नजर आए। इन्हें देख चिकित्सालय में भर्ती मरीज सहम गए। यहां तक की इस तरह के अंधविश्वासी लोगों को कुछ कहने वाला तक नहीं था।
चारों तरफ फैला धुंआ
तांत्रिक क्रिया के नाम पर दी गई धूप और अन्य पदार्थों को आग में डालने से इसकी धुंआ अस्तपाल में चारों तरफ फैल गई। कई मरीज इससे परेशान दिखे।
READ: टैंक की सफाई करने उतरे मकान मालिक बचाने उतरे दो पड़ौसियों समेत तीन की जहरीली गैस से मौत, मचा हाहाकार
अंधविश्वास के नाम पर बच्चों पर ढहाए जुल्म
गौरतलब है जिले में अंधविश्वास की पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है। बीमारियों से बचने के लिए लोगों ने मासूमों पर जुल्म ढहाए हैं। छोटे बच्चों को निमोनिया, सर्दी, खासीं व जुकाम से बचने के लिए इन मासूमों के पेट पर गर्म सलाखों से दाग कर डाम लगाया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB