भीलवाड़ा

भगवान महेश के जयकारे के साथ रक्तदान शिविर 58 यूनिट रक्तदान

आज दो स्थानों पर होंगे रक्तदान शिविर

भीलवाड़ाJun 12, 2021 / 08:48 pm

Suresh Jain

भगवान महेश के जयकारे के साथ रक्तदान शिविर 58 यूनिट रक्तदान

भीलवाड़ा।
श्रीनगर माहेश्वरी सभा, नगर माहेश्वरी युवा संगठन, नगर माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में महेश नवमी के पर्व पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया ने बताया कि आजाद नगर स्थित एमपीएस स्कूल में भगवान महेश के जयकारे के साथ रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें 58 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में 4 दुर्लभ रक्त नेगेटिव प्राप्त हुए। 5 महिलाओं ने रक्तदान किया।आज दो जगह रक्तदान शिविरसभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि रविवार प्रात: 8 से शाम 5 तक महेश पब्लिक स्कूल व शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन में प्रात: 9 से 2 बजे तक दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शास्त्रीनगर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संजय जागेटिया व पांच पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। सभा मंत्री अतुल राठी ने बताया कि रक्तदान शिविर में सभी क्षेत्रीय सभाओं का योगदान हैं। कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविर व महेश जयंती सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय किया है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ महेश सेवा समिति अध्यक्ष ओम नाराणीवाल एवं सचिव एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया ने अवलोकन कर किया। शिविर प्रभारी तरुण सोमानी व महेश जाजू ने बताया कि शिविर के प्रारंभ में प्रदेश मंत्री सत्येंद्र बिरला, कृष्ण गोपाल जागेटिया, श्रीनगर माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, उपाध्यक्ष गोविन्द राठी, कोषाध्यक्ष सुरेश बिरला, श्रीलाल कोगटा, दिनेश काबरा, प्रमोद डाड, आजाद बाहेती, गोपाल जागेटिया आदि ने भगवान महेश के द्विप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.