scriptबोर्ड के दस्तावेजों में संशोधन होगा ऑनलाइन | Board documents will be amended online in bhilwara | Patrika News

बोर्ड के दस्तावेजों में संशोधन होगा ऑनलाइन

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 15, 2021 09:24:58 pm

Submitted by:

Suresh Jain

नई व्यवस्था हुई लागू

बोर्ड के दस्तावेजों में संशोधन होगा ऑनलाइन

बोर्ड के दस्तावेजों में संशोधन होगा ऑनलाइन

भीलवाड़ा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा डॉक्यूमेंट्स में संशोधन चाहने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रारंभ कर रहा है। यह सुविधा प्रदेशभर के परीक्षार्थियों को 14 जून से मिलने लगी है। अब परीक्षा दस्तावेजों में संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बोर्ड इसे ऑनलाइन कर रहा है। बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परिणाम के बाद परीक्षा दस्तावेजों में स्वयं का नाम, पिता अथवा माता के नाम में त्रुटि का पता लगता है। जिसके लिए वे बोर्ड के मुख्यालय आते हैं। कई बार वांछित दस्तावेजों के अभाव में चाहा गया संंशोधन बोर्ड की ओर से स्वीकार नहीं किया जाता। आवेदक को बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसलिए राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा दस्तावेज संंशोधन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय किया है।
स्पीड पोस्ट से भिजवाने होंगे मूल दस्तावेज
यदि संशोधन स्वयं, पिता-माता के नाम में है तो चालान तथा मूल अंक तालिका-प्रमाण पत्र बोर्ड कार्यालय को स्पीड पोस्ट से उप निदेशक परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को भेजना होगा। जन्मतिथि में संशोधन का प्रकरण है तो जांच में उचित पाए जाने पर छात्र को तय दिन शाला रिकॉर्ड के साथ बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निश्चित तिथि और समय दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो