scriptप्रशासन गांवों के संग अभियान बनने लगे मददगार | Campaigns started becoming helpful with the administration villages | Patrika News

प्रशासन गांवों के संग अभियान बनने लगे मददगार

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 17, 2021 04:54:49 pm

Campaigns started becoming helpful with the administration villages भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर जरूरतमंदों के मददगार साबित होने लगे है। सालों से अटके रास्तों व नामांतरण के मामले सुलझने लगे है, वही राजस्व के मामलों का भी तेजी से निस्तारण होने लगा है।

Campaigns started becoming helpful with the administration villages

Campaigns started becoming helpful with the administration villages

भीलवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर जरूरतमंदों के मददगार साबित होने लगे है। सालों से अटके रास्तों व नामांतरण के मामले सुलझने लगे है, वही राजस्व के मामलों का भी तेजी से निस्तारण होने लगा है। Campaigns started becoming helpful with the administration villages
ग्राम पंचायत मालोला में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी ओम प्रभा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में धूलखेड़ा निवासी पप्पू मिरासी सहित सभी सात भाईयों को तीस साल बाद घर का पट्टा मिल सका। मिरासी ने बताया कि पूर्व में हम सभी सात भाईयों को आवास योजना में आवास स्वीकृत हुए है। किन्तु लगभग 30 वर्षो से हमारे घर का पट्टा नही बना हुआ था। लेकिन सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 में सातों भाईयों को घर का पट्टा बन गया है,हम सभी भाई खुश है।
इसी प्रकार जोधड़ास निवासी चान्दी देवी व नाथों का खेड़ा निवासी भगवती नाथ का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हो सका। चान्दी देवी व भगवती नाथ ने बताया कि अब हमें व हमारे परिवार को भविष्य में होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पैसों की कोई चिन्ता नहीं है। अब हमारे परिवार का इलाज हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो