scriptलापरवाह लोग, टीके के लिए घर-घर खोज | Careless people, door-to-door search for vaccines | Patrika News
भीलवाड़ा

लापरवाह लोग, टीके के लिए घर-घर खोज

जिले में कोरोना टीकाकरण सुस्तहर पांचवें पात्र को नहीं लगी पहली डोजगली-मोहल्ले में टीका केंद्र पर नहीं आ रहे लोगराज्य में 10वें नंबर पर जिला, दूरस्थ स्थानों पर जा रही टीम

भीलवाड़ाSep 20, 2021 / 10:09 pm

Suresh Jain

लापरवाह लोग, टीके के लिए घर-घर खोज

लापरवाह लोग, टीके के लिए घर-घर खोज

भीलवाड़ा।
कोरोना का असर घटने के साथ ही लोग टीकाकरण के प्रति लापरवाह हो गए। इसका नतीजा है कि जिले में हर पांचवें पात्र शख्स को पहली डोज नहीं लग पाई है यानी 20 प्रतिशत पहली डोज से वंचित हैं। प्रदेश में जिला टीकाकरण में 10वें स्थान पर है। यह हालात तब है, जब गली-मोहल्ले में टीकाकरण केंद्र हैं। इसके बावजूद पहली डोज लगवा चुके लोग भी दूसरी डोज के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीकाकरण करने में जुटी है।
दूरस्थ स्थानों में जहां लोग नहीं आ रहे, वहां टीम पहुंचकर टीके लगा रही है। जिले में अब भी लक्ष्य के अनुसार 3 लाख 60 हजार 908 लोग ऐसे है जिन्हें पहली डोज लगनी है। जिले को 18 लाख 7 हजार 818 टीके का लक्ष्य है। 18 सितम्बर तक 14 लाख 46 हजार 910 जनों के टीके लग चुके है। शेष बचे 20 प्रतिशत लोगों को टीका लगाने में विभाग को मशक्कत करनी पड़ रही है।
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा का कहना है कि प्रथम डोज के शेष 20 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण प्रथम लक्ष्य है। जिले की सभी टीमों को निर्देश दिए है कि व लोगों तक पहुंच कर टीके लगाए। हालांकि जिले से कई लोग रोजगार की तलाश में भीलवाड़ा से पलायन कर चुके हैं।
अब संस्थाओं व संगठनों का सहारा
शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए अब स्वयंसेवी संस्था व सामाजिक सगठनों की मदद ली जा रही है। समाज स्तर पर शिविर लगाकर 100-200 टीके तक लगा रहे है। मुस्लिम बस्तियों में भी शिविर लगा रहे हैं। जिले में अभी दूसरे डोज मात्र 5 लाख 40 हजार 751 लोगों के लगी जो मात्र 30 प्रतिशत है।

अब तक इतनी लगी वैक्सीन
कुल वैक्सीनेशन- १८, ०७, ८१८
पहली डोज – १४ लाख ४६ हजार ९१०
दूसरी डोज – ५ लाख ४० हजार ७५१
एक दिन में लगे टीके- १ लाख ४ हजार
अब तक सर्वाधिक ९० प्रतिशत हमीरगढ़ में टीके लगे- ५७ हजार ९३४
अब तक सबसे कम ७२ प्रतिशत रायपुर में टीके लगे- ५४ हजार १४१
————-
भीलवाड़ा जिले की स्थिति १८ सितम्बर तक
उपखण्ड लक्ष्य लगे शेष
हमीरगढ़ 60,311 57,934 2,377
सुवाणा 88,401 80,589 7,812
भीलवाड़ा 2,66,659 2,41,769 24,890
बनेड़ा 93,669 77,349 16,320
शाहपुरा 83,742 67,899 15,843
गंगापुर 1,01,367 80,333 21,034
गुलाबपुरा 1,04,065 82,055 22,010
बिजौलियां 70,134 55,222 14,912
बदनोर 54078 41804 12274
मांडलगढ़ 1,31,182 99,616 31,566
करेड़ा 79,989 60,726 19,263
कोटड़ी 1,31,098 98,963 32,135
फूलियाकलां 71,645 53,479 18,166
मांडल 99,381 74,152 25,229
आसीन्द 1,35,977 1,01,229 34,748
जहाजपुर 1,60,945 1,19,650 41,295
रायपुर 75,175 54,141 21,034
कुल योग 18,07,818 14,46,910 3,60,908
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो