scriptचिकित्सालयों में आगजनी के संबंध में सावधानी के निर्देश | Caution instructions regarding arson in hospitals in bhilwara | Patrika News

चिकित्सालयों में आगजनी के संबंध में सावधानी के निर्देश

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 02, 2020 09:34:17 pm

Submitted by:

Suresh Jain

स्वास्तिक हॉस्पिटल के बेसमेन्ट में संचालित आक्सीजन पैनल में लगी थी आग

Caution instructions regarding arson in hospitals in bhilwara

Caution instructions regarding arson in hospitals in bhilwara

भीलवाड़ा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने निजी व राजकीय चिकित्सालयों में होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। एमजी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सीएमएचओ एवं निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक के बाद उन्होंने यह निर्देश जारी किए है। कलक्टर ने बताया कि चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए है कि आग लगने की घटना पर तुरंत सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर घटना स्थल पर भीड़ एकत्र नहीं होने दे। ईमारत की फायर अलार्म को सक्रिय करें एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित कार्मिकों को फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण दिलाया जाए। चिकित्सालय भवन में आगजनी की स्थिति में मरीज, परिजन, स्टॉफ आदि के निकास के लिए रूट चार्ट बनाया जाए। उपरी मंजिलों पर रैम्प नहीं होने की स्थिति में बेल्ट युक्त कुर्सियां व अन्य उपकरण रखे जाए। चिकित्सालयों में निश्चित अंतराल में फायर अलार्म, स्मॉक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, अग्निशामक आदि की जांच मान्यता प्राप्त एजेंसी से करवाई जाए। स्टोर में पड़ी सामग्री का समय समय पर निरीक्षण करते हुए अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण कराया जाए। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही स्वास्तिक हॉस्पिटल के बेसमेन्ट में संचालित आक्सीजन पैनल में अचनाक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। बेसमेन्ट में लेब, एक्सरे, सोनोग्राफी, सीटीएमटी, एण्डोस्कॉपी, अकाउन्ट्स रूम तथा स्टोर बना हुआ है। ऐसे में थोड़ी सी अवसाधानी बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी, लेकिन लोगों ने एक साथ १६ फायर सिस्टम को तोड़कर आग बुझाने का काम किया। आग तो बुझ गई थी, लेकिन उसके धुए से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी। इससे १५ कोरोना मरीज तीसरी मंजील से नीचे आ गए जो भीड़ का हिस्सा बन गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो