scriptकेन्द्रीय डेयरी विभाग के चेयरमेन ने कारोही में जाना भविष्य | Chairman of Central Dairy Department knows future in Karohi | Patrika News

केन्द्रीय डेयरी विभाग के चेयरमेन ने कारोही में जाना भविष्य

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 14, 2019 10:01:26 pm

भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के चेयरमेन डॉ. वल्लभ भाई कठिरिया शनिवार को ज्योतिष नगरी कारोही गए। यहां कठिरिया ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय से मिलें।

Chairman of Central Dairy Department knows future in Karohi

Chairman of Central Dairy Department knows future in Karohi

भीलवाड़ा। भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के चेयरमेन डॉ. वल्लभ भाई कठिरिया शनिवार को ज्योतिष नगरी कारोही गए। यहां कठिरिया +ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय से मिलें। उपाध्याय ने राजनैतिक हालातों, उनके राजनैतिक भविष्य तथा सरकार में उनकी भागीदारी, पारिवारिक आदि विषयों पर अवगत कराया। इस दौरान कठिरिया की जिज्ञासाओं को भी जाना कठिरिया बाद में नाथद्वारा के लिऐ प्रस्थान कर गए।
…………..
ये भी पढिए….स्पंदन 2020 के पोस्टर का विमोचन
भीलवाड़ा. माहेश्वरी प्रोफेशनल फ ोरम भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा तथा श्री नगर माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्पंदन 2020 का आयोजन 5 जनवरी को राजीव गाँधी ऑडिटोरियम आर सी व्यास कॉलोनी में होगा। जिसमें तीन हजार 9 वी, 10 वी व 11 वी 12 वी के सभी विषयों के छात्र-छात्राये भाग लेंगे। आयोजन में प्रदेश स्तर के विद्यार्थी सम्मलित होंगे इसके लिए महेश शिक्षा सदन में स्पंदन 2020 कार्यक्रम का मल्टीकलर के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन में देवकरण गग्गड़, कैलाश कोठरी, दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, केदार जागेटिया, राजेंद्र कचोलिया, प्रदीप लाठी, सुनील सोमानी, जगदीश कोगटा व महावीर समदानी ने पोस्टर एवंम पम्पलेट का विधिवत विमोचन किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो