भीलवाड़ा

Chaitra Navratri 2024 : नवरात्र में हथेली पर बोए ज्वारे, नौ दिन खड़े रहकर की पूजा, इस तपस्वी की साधना से हर कोई हैरान

“हे मां…तेरी लीला अपरम्पार है। तुझे जो मन से याद करता है…तू उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देती है।” इस तपस्वी जैसा कोई अनूठा भक्त शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। नवरात्रि में नौ दिनों तक एक जगह खड़े रहकर अपने हाथ में ज्वारे उगाए। पढ़ें यह दिलचस्प रिर्पोट।

भीलवाड़ाApr 18, 2024 / 02:24 pm

Supriya Rani

सहाड़ा. क्षेत्र के मोडा का खेड़ा भगवान देवनारायण भगवान मंदिर संत गणेश गिरी लोटन बाबा ने हाथ की दोनों हथेलियां पर नवरात्र स्थापना पर ज्वारे बोए थे। वे 9 दिन तक एक स्थान पर खड़े रहकर मौन धारण कर नवरात्र कर रहे हैं। गत नौ दिन उन्होंने कुछ नहीं खाया। सुबह सिफ एक गिलास दूध भी पीते हैं। नवरात्र के पहले दिन दोनों हथेलियों में मिट्टी लेकर उसमें ज्वारे के बीज बो दिए। दूसरे दिन दाने अंकुरित हो गए। नौवें दिन बुधवार को इन ज्वारों ने हरियाली का रूप ले लिया। लोगों को इसकी जानकारी लगने के बाद यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilwara / Chaitra Navratri 2024 : नवरात्र में हथेली पर बोए ज्वारे, नौ दिन खड़े रहकर की पूजा, इस तपस्वी की साधना से हर कोई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.