चंबल के मरम्मत खाते में गड़बड़ी की धारा, कैसे-यहां जानिए
भीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2023 10:33:36 pm
चंबल पेयजल परियोजना के तहत 38 ग्राम पंचायतों के 205 गांवों ढाणी में जलापूर्ति के दौरान तकनीकी खामी दूर करने के लिए मरम्मत के मद में एकत्रित की गई मोटी राशि में बंदरबांट होने का मामला सामने आया है। जिला कलक्टर की जनसुनवाई में इस आशय की शिकायत सामने आने के बाद अब संबंधित विभाग समूचे मामले की तह तक जाने के लिए रिकार्ड खंगाल रहा है।


chambal ke marammat khaate mein gadabadee kee dhaara, kaise-yahaan jaanie
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में अधिकांश हलकों में फ्लोराइड युक्त पानी की मात्रा अधिक है, इसलिए चंबल परियोजना लोगों के लिए वरदान है। परियोजना के तहत 205 गांव में कुल 10300 कनेक्शन घरों तक दिए गए। समूची व्यवस्था पर निगरानी के लिए प्रत्येक गांव में एसएमसी कमेटी गठित है। कई ग्राम पंचायतों ने 2100 रुपए तो कई ग्राम पंचायतों ने 23 सौ रुपए नए कनेक्शन पर डिमांड राशि तय की। जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के पास लगभग 8 से 10 लाख रुपए की राशि एकत्र हुई है।