scriptचेंजमेकर महाभियान: स्वच्छ राजनीति का संकल्प, आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेताओं को नहीं देंगे साथ | changemakers meating in bhilwara | Patrika News

चेंजमेकर महाभियान: स्वच्छ राजनीति का संकल्प, आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेताओं को नहीं देंगे साथ

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 01, 2018 09:34:01 pm

Submitted by:

tej narayan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

changemakers meating in bhilwara

changemakers meating in bhilwara

माण्डल।

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स बदलाव के नायक महा अभियान के तहत शुक्रवार को रूपीदेवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने स्वच्छ राजनीति में भूमिका निभाने तथा लोगों को जागरुक करने का संकल्प लिया। छात्रा दीक्षा बैरवा ने छात्राओं को मतदान में आदर्श आचार संहिता के नियमों की पालना, स्वच्छ राजनीति के लिए स्वयं सक्रिय होकर अन्य को प्रेरित करने, आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेताओं का साथ नहीं देने, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की शपथ दिलाई।
READ: काम खत्म होने के बाद मां ने बेटी को काफी तलाशा, इस हाल में मिली मासूम बेटी को देख उसकी तो जैसे दुनिया की उजड़ गई

प्राचार्या डॉ. ज्योति वर्मा ने कहा कि स्वच्छ राजनीति के लिए राजस्थान पत्रिका की पहल अनूठी है। लोकतंत्र में बदलाव मील का पत्थर साबित होगा। निर्वाचन विभाग से पर्यवेक्षक रमन सोनी व बूथ लेवल अधिकारी कमल भदादा, विष्णु सारस्वत, अशोक माटोलिया, महेन्द्र सुखवाल, प्रकाश सारस्वत, प्रकाश गहलोत, मोहम्मद परवेज, एजाजुद्दीन काजी ने छात्राओं को वीवीपेट मशीन से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी।
READ: जहां चाहे वहां छाप लेते थे पांच—पांच सौ के नकली नोट, होटल व ढ़ाबों पर चलाकर करते थे एशोआराम

स्वच्छ राजनीति करने वाले प्रत्याशियों को ही सहयोग करेंगेे
मांडलगढ़. शिवचरण माथुर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों ने राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर महाभियान के तहत स्वच्छ राजनीति की शपथ ली।
READ: शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों को बंद कर लगाया ताला

इस दौरान पदाधिकारियों,प्रत्याशियों एवं छात्रों ने संकल्प लिया कि जीवन में स्वच्छ राजनीति करेंगे और स्वच्छ राजनीति करने वाले प्रत्याशियों को ही सहयोग करेंगे। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे एवं अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएंगे। इस मौके पर महाविद्यालय प्रमुख गजेंद्र साहू, छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील उपाध्याय, महासचिव विशाल पाराशर, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी जितेंद्र कुमार, प्रजापत संयुक्त सचिव प्रत्याशी चांदमल मीणा, पवन ब्रह्मभट्ट मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो