scriptचौपाल से खुली नींद, वाहन चोरी के आरोपी को धरा | Chaupal sleep, arrests accused of vehicle theft | Patrika News

चौपाल से खुली नींद, वाहन चोरी के आरोपी को धरा

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 19, 2019 12:04:06 pm

Submitted by:

Akash Mathur

क्षेत्र के सरदारनगर में बढ़ती चोरियों से गुस्साए ग्रामीणों की चौपाल ने बुधवार को बनेड़ा थाना पुलिस की नींद तोड़ दी। जिस व्यक्ति को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा, पुलिस ने उसे वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Chaupal sleep, arrests accused of vehicle theft

Chaupal sleep, arrests accused of vehicle theft

बनेड़ा. क्षेत्र के सरदारनगर में बढ़ती चोरियों से गुस्साए ग्रामीणों की चौपाल ने बुधवार को बनेड़ा थाना पुलिस की नींद तोड़ दी। जिस व्यक्ति को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा, पुलिस ने उसे वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उससे चुराई बाइक बरामद कर ली। और वारदात खुलने की संभावना है। उधर, पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने ग्रामीणों के तीन दिन पहले आधी रात चौपाल लगाने और चार जनों को सौपने के मामले में थानाप्रभारी सुशीला काठात से रिपोर्ट मांगी है।

हैड कांस्टेबल मांगीलाल ने बताया कि सरदारनगर में दादूद्वारा मंदिर के बाहर १४ सितम्बर को रामप्रसाद कुमावत की बाइक चोरी हो गई। इस मामले में बेरा के मोहन गुर्जर को गिरफ्तार किया। दो अन्य के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश है। पकड़े आरोपी को ग्रामीणों ने सोमवार रात गश्त के दौरान पकड़ा व पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी की गिरफ्तारी दर्शाई।
मालूम हो, रविवार आधी रात बाद सरदारनगर में लोगों ने चारभुजा मंदिर के बाहर चौपाल लगाई थी। चार जनों को संदेह के आधार पर बैठा लिया। पुलिस को बुलाया व संदिग्धों को सौंपा। इनमें दो नाबालिग थे। पुलिस ने दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में चोरियों का दो दिन में खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो