भीलवाड़ा

‘शिव-शक्ति’ मेंअवतरित हुए दशावतार देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

6 Photos
Published: February 10, 2018 12:01:19 am
1/6

स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एम्गस्ट यूथ) एवं आकृति कला संस्थान एवं विट्टी इन्टरनेशनल स्कूल के सहयोग से तीन दिवसीय म्यूजिक एवं डांस फेस्ट 'विरासत 2018 ' का आगाज हुआ।

2/6

इसमें शास्त्रीय विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।

3/6

स्पिक मैके कोर्डिनेटर कैलाश पालिया ने बताया कि क्लासिकल म्युजिक एवं डांस फेस्टीवल 'विरासत 2018Ó के पहले दिन शुक्रवार को दिल्ली की प्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना टी रेड्डी लक्ष्मी द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका शिवशक्ति की प्रस्तुति विट्टी इन्टरनेशनल स्कूल आटूण रोड में हुई।

4/6

'शिव-शक्ति ' नृत्य नाटिका में सृष्टि के सृजन से लेकर संहार तक की पुराणों में वर्णित कहानी को 4 शास्त्रीय नृत्यों में समावेश कर मंचित किया गया।

5/6

'शिव-शक्ति ' में 'ओमकार 'ओडीसी नृत्यांगना, लिप्सा सतपती द्वारा 'पल्लवीं ' और भगवत गीता में वर्णित दशावतार में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना स्वाति सिन्हा द्वारा जयपुर कथक घराने में प्रयुक्त होने वाली सबसे मुश्किल बंदिश 'धमार ' में 14 मात्रा के साथ भरतनाट्यम की युवा कलाकार अंकिता कौशिक द्वारा भरतनाट्यम में क्रियेशन ऑफ पॉवर 'अर्थात् सत्यम्, शिवम्, सुन्दरम ' की अभिव्यक्ति को भरतनाट्यम में दर्शा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

6/6

इस नृत्य नाटिका का संगीत श्री सतीश वेंकटेश, श्री आर गणेशम्, श्री तंजावुर केशवम्, श्री रजत प्रसन्ना, श्री वासुदेवन लियंगर और राघवेन्द्र द्वारा निर्देशित है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.