scriptहरणी महादेव मेले में गूंजा स्वच्छता का नारा | Cleanliness slogan in Harni Mahadev fair | Patrika News

हरणी महादेव मेले में गूंजा स्वच्छता का नारा

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 24, 2020 05:47:37 pm

नगर परिषद की ओर से हरणी महादेव मंदिर परिसर मेंआयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में राजस्थान पत्रिका के स्वच्छ भारत अभियान की धूम रही। पत्रिका के स्वच्छता के ऑडियो ने मेले में आए लोगों को जागरूकत किया तो लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। भजन संध्या में कामिनी ठाकुर ग्रुप ने, कवि सम्मेलन में कवि योगेन्द्र शर्मा ग्रुप ने तथा सांस्कृतिक संध्या में चांदनी फिल्मस के निदेशक चेतन ठठेरा ग्रुप ने अपार समूह के बीच स्वच्छता की शपथ दिलाई। #BeCleanGoGreen

Cleanliness slogan in Harni Mahadev fair

Cleanliness slogan in Harni Mahadev fair

हरणी महादेव मेले में गूंजा स्वच्छता का नारा
भीलवाड़ा। नगर परिषद की ओर से हरणी महादेव मंदिर परिसर मेंआयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में राजस्थान पत्रिका के स्वच्छ भारत अभियान की धूम रही। पत्रिका के स्वच्छता के ऑडियो ने मेले में आए लोगों को जागरूकत किया तो लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। भजन संध्या में कामिनी ठाकुर ग्रुप ने, कवि सम्मेलन में कवि योगेन्द्र शर्मा ग्रुप ने तथा सांस्कृतिक संध्या में चांदनी फिल्मस के निदेशक चेतन ठठेरा ग्रुप ने अपार समूह के बीच स्वच्छता की शपथ दिलाई।
मेले के पहले दिन सभापति मंजू चेचाणी, उपसभापति मुकेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नारायण लाल मीणा, मेला प्रभारी अखेराम बाडोदिया व पार्षदों की अगुवाई में शपथ दिलाई गई। मेले के अंतिम दिन रविवार को सांस्कृतिक संध्या ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक भी थिरकने को मजबूर हो गए।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम शुरू किया। इसके बाद वॉइस ऑफ राजस्थान महेन्द्र अलबेला ने महाकाल भोलेनाथ के भक्ति गीत ऐ शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ… से शुरुआत की। इस भक्ति गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद इंडियन आइडल अलका राजानी ने ‘आओ मारे हिवडा रे पावणाÓ स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। नृत्यागंना तारा के ग्रुप ने राजस्थानी चरी नृत्य पेश किया। #BeCleanGoGreen
अंतरराष्ट्रीय बाल कलाकार अधिश्री सिंह के तेराताली नृत्य ने दर्शकों को चकित कर दिया। कलाकार नरेन्द्र के भवई नृत्य ने संध्या को परवान चढ़ा दिया। प्रीति और महिमा के हरियाणवी व बॉलीवुड नृत्य पर दर्शक जमकर थिरके। आरजे अदिति ने अपनी मधुर व जादुई आवाज से कार्यक्रम की रुपरेखा बांधकर रख दी। पर्यावरण की सुरक्षा को संदेश देने के उद्देश्य से विशेष मटेरियल से निर्मित डिइजाइनर गमलों मे मनी प्लांट स्मृति चिन्ह के रूप में दिए गए। चांदनी फिल्मस के निदेशक चेतन ठेठरा की अगुवाई में राजस्थान पत्रिका अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। #BeCleanGoGreenBhilwara
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो