script

मतदान के लिए ईवीएम हटाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर बंद रहा भीलवाड़ा

locationभीलवाड़ाPublished: Mar 05, 2019 03:37:33 pm

Submitted by:

tej narayan

संविधान बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को भीलवाड़ा बंद कराया गया।

Closing bhilwara

Closing bhilwara


भीलवाड़ा।
संविधान बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को भीलवाड़ा बंद कराया गया। मतदान के लिए ईवीएम मशीन को हटाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर समिति ने बन्द का आह्वान किया था। शहर में बंद समर्थकों ने जुलूस के रूप में व्यापारियों से बंद की अपील की।
बंद समर्थक शहर को बंद कराने के लिए शहर में निकली और व्यापारियों से बंद की अपील की। जुलूस पुराना भीलवाड़ा, बड़ा मंदिर, गुलमंडी, महाराणा टॉकिज, सूचना केंद्र, गोल प्याऊ चौराहा, स्टेशन चौराहा, कोर्ट चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। 10 प्रतिशत आरक्षण बिल रद्द करने,एससी एसटी, ओबीसी को संख्या के आधार पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने, ओबीसी पर लगाया गया क्रिमिलेयर हटाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। थोड़ी देर बाद ही बाजार में दुकानें खुलने लगी। कई बार दुकानें बंद करने को लेकर समर्थकों व दुकानदानों में हल्की फुल्की बोलचाल हुई। बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्त किए थे। जगह—जगह सुरक्षा के लिए जाप्ता तैनात किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो