scriptCollector and SP had to run early in the morning | कलक्टर व एसपी को सुबह-सुबह ही लगानी पड़ी दौड़ | Patrika News

कलक्टर व एसपी को सुबह-सुबह ही लगानी पड़ी दौड़

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 13, 2022 12:00:27 pm

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाडा. जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार सुबह सूचना केन्द्र चौराहे से हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दौड़ में गजब का उत्साह नजर आया।

कलक्टर व एसपी को सुबह-सुबह ही लगानी पड़ी दौड़
कलक्टर व एसपी को सुबह-सुबह ही लगानी पड़ी दौड़

भीलवाडा. जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार सुबह सूचना केन्द्र चौराहे से हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दौड़ में गजब का उत्साह नजर आया। छोटे से लेकर बड़ों ने रन में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। महिलाएं एवं युवा भी किसी से पीछे नहीं रहे। शहर का हर सगंठन व सर्व समाज दौड़ा और जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई। इस दौड़ में शामिल हर अधिकांश व्यक्ति टीशर्ट में था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.