scriptकॉलेज में पढ़ाई शुरू करने वालों के लिए आई ये बड़ी खबर | college education bhilwara | Patrika News

कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने वालों के लिए आई ये बड़ी खबर

locationभीलवाड़ाPublished: May 25, 2019 09:02:10 pm

Submitted by:

jasraj ojha

patrika.com/rajsthan news


भीलवाड़ा. नए शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आयुक्तालय उच्च शिक्षा ने यह कार्यक्रम जारी कर सभी प्राचार्यों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया है। वर्ष २०१९-२० में कॉलेजों में एक जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू करना होगा। अब तक प्रथम वर्ष के लिए ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया थी। इस बार स्नातक भाग-द्वितीय व तृतीय के लिए भी ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराने की सुविधा के साथ ही प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें स्नातक भाग-प्रथम वर्ष व द्वितीय के नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं भरना है। नए शैक्षणिक सत्र में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए परिवार का आय प्रमाण पत्र व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नॉन क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र सात जून तक कॉलेज में प्रस्तुत करना होगा। भाग-द्वितीय व तृतीय का प्रवेश नवीनीकरण के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर भी २८ जून तक प्रवेश शुल्क ई-मित्र पर जमा कराना जरूरी है।
————-
यह रहेगा प्रवेश कार्यक्रम
०१ जून: ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू
१५ जून: आवेदन की अंतिम तारीख
१७ जून: कॉलेज में आवेदन ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तारीख
१८ जून: अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन
२४ जून: मूल प्रमाण पत्र जमा कराने की अंतिम तारीख
२५ जून: ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख
२६ जून: प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन
०१ जुलाई कॉलेजों में पढ़ाई शुरू
०२ जुलाई रिक्त स्थानों पर प्रवेश आवेदन की अंतिम तारीख
…………………….
तैयारियां शुरू
प्रवेश प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी। तैयारियां शुरू कर दी हैं। विद्यार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
डॉ. इंदुबाला बापना, प्राचार्य, एमएलवी कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो