script

सरकार से खफा राजस्थान का ये विधायक अब उठाने जा रहा है ऐसा दर्दनाक कदम, सरकार को भी पड़ सकता है झुकना!

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 21, 2018 11:09:06 am

Submitted by:

dinesh Dinesh Saini

www.patrika.com/rajasthan-news/

Congress MLA Dheeraj Gurjar
भीलवाड़ा। जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण नहीं होने से नाराज कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर शुक्रवार शाम को सूचना केन्द्र के बाहर अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन लिखेंगे। प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब अपनी मांगों को लेकर कोई विधायक अपने खून से ज्ञापन लिख रहा है। यह ज्ञापन राज्यपाल को भी भेजेंगे।
गुर्जर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र में द्वेषतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। उनकी मांगों में जिले के सभी वंचितों को आवास और किस्तों का भुगतान, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ, किसानों को मुआवजा, पेंशन, कालेज शुरू करना, चिकित्सकों के रिक्त पद भरना, पेयजल समस्या का निराकरण, सडक़ों का निर्माण, किसानों को सिंचाई के लिए पानी देना, शौचालय निर्माण के अनुदान राशि का भुगतान प्रमुख है। इस दौरान जहाजपुर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

वही उधर… पायलट ने कहा – भाजपा की ईंट से ईट बजा देंगे
प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, कांग्रेस का कार्यकर्ता बूथ से लेकर जिले तक काम में जुटा है। चुनाव में भाजपा की ईंट से ईंट बजा देंगे। राहुल गांधी का मेवाड़-वागड़ की धरती पर आना ही भाजपा के लिए खतरे की घंटी है। सोनिया और राहुल गांधी जब भी यहां आए, भाजपा का सूफड़ा साफ हुआ है। आज मुख्यमंत्री जनता की कमाई गौरव यात्रा पर खर्च कर रही हैं। कांग्रेस ने विरोध किया और कोर्ट ने सख्ती की तो गौरव यात्रा की हवा निकल गई है। मुख्यमंत्री ने जनादेश का अनादर किया है। रोजाना 8 से 10 दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। कुपोषण से बच्चों की मौत हो रही है। मुख्यमंत्री कह रही हैं कि झालावाड़ में 17 हजार करोड़ खर्च किए लेकिन झालावाड़ कलक्टर ने नीति आयोग को पत्र लिखा है कि जिले को पिछड़े जिलों में शामिल किया जाए। ऐसे में 17 हजार करोड़ किसकी जेब में गए, मुख्यमंत्री जनता को जवाब दें।

ट्रेंडिंग वीडियो