scriptConstruction of 11 roads worth 251 crores will start in two months | 251 करोड़ की 11 सड़कों का निर्माण दो माह में होगा शुरू | Patrika News

251 करोड़ की 11 सड़कों का निर्माण दो माह में होगा शुरू

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2023 11:24:13 am

Submitted by:

Suresh Jain

बजट घोषणा का क्रियान्वयन: 10 अप्रेल तक वर्कआर्डर जारी करने के आदेश

251 करोड़ की 11 सड़कों का निर्माण दो माह में होगा शुरू
251 करोड़ की 11 सड़कों का निर्माण दो माह में होगा शुरू

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा पर अमल करते सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जिले में 11 प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए मार्च में टैंडर जारी करने व 10 अप्रेल तक कार्यादेश जारी करने के आदेश दिए। विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पीआर मीना ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर 11 सडकों पर काम शुरू कर रहे हैं। इन पर 251 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.