scriptसंविदाकार्मिकों ने सरकार के लिए जुटाया चंदा | Contractors raised funds for the government in bhilwara | Patrika News

संविदाकार्मिकों ने सरकार के लिए जुटाया चंदा

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 11, 2019 11:44:23 am

Submitted by:

Suresh Jain

मनरेगा के अनशनरत संविदाकर्मियों का अनूठा विरोध

Contractors raised funds for the government in bhilwara

Contractors raised funds for the government in bhilwara

भीलवाड़ा।
MNREGA contractual मनरेगा संविदाकार्मिकों का पंचायती राज में एलडीसी व अधीनस्थ सेवा भर्ती को लेकर अनशन व धरना प्रदर्शन मंगलवार को 9वें दिन भी जारी रहा।
MNREGA contractual जिला अध्यक्ष विनय पंचोली ने बताया कि संविदाकर्मी 2 दिसंबर से पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट के निर्वाचन टोंक में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 16 कर्मचारी आमरण अनशन कर रहे हैं। 600 कार्मिक धरने पर बैठे हैं। संविदाकर्मियों ने टोंक में गली बाजार में घूम-घूम कर राजकोष के लिए चंदा मांगा। भीख मांग रही एक महिला व उसके बच्चे अपनी सारी राशि संविदाकार्मिकों को दे दी ताकि यह राजकोष में जमा करा सके। संविदाकर्मी ने भीख से लगभग 4377 रुपए जुटाए। इसे मुख्यमंत्री कोष में जमा कराया। संविदाकर्मियों ने कहा कि उनकी सुध नहीं ली तो विरोध प्रदर्शन को उग्र किया जाएगा।
पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी, सहायक प्रभारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट ने पंचायत चुनाव को लेकर 34 विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया है। इनके लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है।
भट्ट ने बताया कि निर्वाचन शाखा का गठन कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रभारी नियुक्त किया है। आरओ, मतदान केन्द्र, क्रय कमेटी, मजिस्ट्रेट, माइक्रो पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन व्यय मानिटरिंग टीम, निर्वाचन व्यय अनुविक्षण प्रकोष्ठ एवं लेखा टीम, मतदान एवं मतगणना दल, परिचय पत्र, स्वीप, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, ईवीएम, जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ का गठित किया है।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता, प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र का चयन तथा व्यवस्था, सामान्य व्यवस्था, चुनाव पर्यवेक्षक, डाकमत पत्र, भौतिक सत्यापन कमेटी, वेब कास्टिंग एवं एसएमएस, निर्वाचन मार्ग दर्शिका, विडियोग्राफी, मीडिया प्रकोष्ठ, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्था, यात्राभत्ता भुगतान, मतपत्र, सील्ड-अनसील्ड रेकार्ड प्राप्ति, रुट चार्ट चैक पोस्ट एवं सेक्टर जोन निर्धारण प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, सांख्यिकी सूचना, निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ, ईआरओ प्रकोष्ठ गठित किए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो