scriptश्मशान की भूमि खातेदारी की बता रोकी शवयात्रा, दो घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव | Controversy land of Cremation in bhilwara | Patrika News

श्मशान की भूमि खातेदारी की बता रोकी शवयात्रा, दो घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 11, 2017 10:47:02 pm

Submitted by:

tej narayan

समझाइश के बाद निपटा मामला

Bhilwara, Bhilwara news, Controversy land of Cremation in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Latest bhilwara news in hindi

शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के जगपुरा पंचायत के रायरा गांव में श्मशान घाट की भूमि को निजी खातेदारी की बताकर सोमवार को एक समाज के लोगों ने दूसरे समाज के वृद्ध की शवयात्रा रुकवा दी

ब्राह्मणों की सरेरी।

शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के जगपुरा पंचायत के रायरा गांव में श्मशान घाट की भूमि को निजी खातेदारी की बताकर सोमवार को एक समाज के लोगों ने दूसरे समाज के वृद्ध की शवयात्रा रुकवा दी। इसके चलते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। बाद में तहसीलदार व डीएसपी मौके पर पहुंचे। जमीन की पैमाइश करवाई। दोनों पक्षों का समझाबुझाकर शांत किया और वृद्ध का दाह संंस्कार हो सका। इस दौरान शव दो घंटे तक पड़ा रहा।
READ: ऑटो चालकों में झगड़ा, मारपीट में गई चालक की जान

रायरा के 75 वर्षीय जयराम बलाई का शव अंत्येष्टि के लिए आसींद रोड पर स्थित शिव मंदिर के पास ही श्मशान घाट पर ले जा रहे थे। इस दौरान पास ही स्थित भूमि के मालिक मेवाराम गुर्जर सहित गुर्जर समाज के लोग वहां आ गए। उन्होंने श्मशान की भूमि निजी खातेदारी की बताकर शव यात्रा रोक दी। गुर्जर एवं बलाई समाज के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर शंभूगढ़ थाने से एसआई भंवर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन मेवाराम और अन्य लोग नहीं माने। मौके पर ही आसींद तहसीलदार रामनिवास मीणा एवं गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक अमृतलाल जीनगर मौके पर पहुंचे।
READ: रेलवे ट्रेेक की सुरक्षा में लगे होमगार्ड का शव बीस फीट गहरे गड्ढे में मिला

बलाई समाज के एवं गुर्जर समाज के लोगों को बिठाकर आपसी समझाइश का प्रयास किया। इस बीच स्थानीय पटवारी कैलाश चंद्र को विवादित जमीन नापने के निर्देश दिए। मौके पर ही पटवारी ने जमीन नापकर श्मशानघाट के लिए आवंटित जमीन से ही रास्ता खोला। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से श्मशान के लिए आवंटित भूमि में वृद्ध का अंतिम संस्कार किया गया।इस प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों के बाद मामला शांत हुआ और मृतक जयराम बलाई का श्मशान घाट में शांति पूर्वक दाह संस्कार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो