scriptकोरोना: पत्रिका की पहल बनी मददगार | Corona: patrika initiative helpful | Patrika News

कोरोना: पत्रिका की पहल बनी मददगार

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 05, 2020 08:48:39 pm

कोरोना वायरस को लेकर कफ्र्यू के बीच जी रहे लोगों को राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया। जागरूक युवाओं की पहल के बाद अब आम जन भी खरीदारी के दौरा सोशल डिस्टेसिंग को लेकर गंभीर हुए । शहर में गत गुरुवार को कफ्र्यू का जब सातवां दिन था, उस दिन कफ्र्यू के दौरान शहर में प्रमुख चौराहों पर खाद्य सामग्री के वाहनों की भीड़ को देखते ही लोग दौड़ते नजर आए। खरीद स्थल पर भीड़ भी जुटा ली। वो ये तक भूल गए है कि शहर कोरोना के वायरस से जुझ रहा है और हमें कम से एक मीटर की दूरी बनाते हुए वाहन

Corona: bhilwara patrika initiative helpful

Corona: bhilwara patrika initiative helpful


भीलवाड़ा. कोरोना वायरस को लेकर कफ्र्यू के बीच जी रहे लोगों को राजस्थान पत्रिका ने सबसे पहले सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया। जागरूक युवाओं की पहल के बाद अब आम जन भी खरीदारी के दौरा सोशल डिस्टेसिंग को लेकर गंभीर हुए । शहर में गत गुरुवार को कफ्र्यू का जब सातवां दिन था, उस दिन कफ्र्यू के दौरान शहर में प्रमुख चौराहों पर खाद्य सामग्री के वाहनों की भीड़ को देखते ही लोग दौड़ते नजर आए। खरीद स्थल पर भीड़ भी जुटा ली। वो ये तक भूल गए है कि शहर कोरोना के वायरस से जुझ रहा है और हमें कम से एक मीटर की दूरी बनाते हुए वाहन से खाद्य सामग्री लेनी है। Corona in bhilwara
इस पर पत्रिका रिपोर्टर नरेन्द्र वर्मा ने आर के कॉलोनी व आरसीव् यास नगर क्षेत्र में समाचार पत्रिका के वितरण दौरान कोरोना वायरस के शहर में फैले होने और भीड़ जुटी होने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। क्षेत्र के समाजसेवी एवं आप नेता रणजीत सिंह कारोही, व्यवसायी लोकेश पगारिया, मनीष चेचानी, चन्द्र प्रकाश, सुरेश, रणजीत सिंघवी, मुकेश खारीवाल, अनिल चपलोत आगे और खाद्य सामग्री वितरण के दौरान लोगों के बीच दूरी बनी रहे। इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग के लिए वितरण प्वाइंट पर एक एक मीटर की दूरी पर सफेद गोला बनाया। इसके बाद लोग भी जागरूक हुए और राहत वाहन के पहुंचने में सफेद सर्किल में खड़े हुए और अनुशासित तरीके से खाद्य सामग्री ली। Corona: bhilwara patrika initiative helpful
समाज सेवी कारोही ने बताया कि राजस्थान पत्रिका की सोशल डिस्टेसिंग पर हुई पहल पर शहर से लेकर जिले में काम हुआ, ५ अप्रेल तक ये स्थिति बन गई है खाद्य सामग्री वितरण के वाहन आते ही लोग सोशल डिस्टेसिंग को अपनाने लगे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो