भीलवाड़ा

नीमच के प्रौढ़ की मौत के बाद आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

तीन दिन से उपचार के लिए भटक रहा था

भीलवाड़ाJun 03, 2020 / 10:28 am

Suresh Jain

Corona positive report after Neemuch’s death in bhilwara

भीलवाड़ा।
नीमच (मध्यप्रदेश) निवासी प्रौढ़ की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसका अन्तिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर किया गया।
महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ के अनुसार नीमच निवासी ललित पाराशर (५५) को गंभीर स्थिति में सोमवार शाम को अस्पताल लाया गया था। उसे आइसोलेशन वार्ड भर्ती किया गया, जहां कुछ देर बाद इसकी मौत हो गई थी। शव को रिपोर्ट आने तक मोर्चरी में रखवा दिया था। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर शव का अन्तिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करवाया गया। मृतक के स्थानीय रिश्तेदारों को मोक्षधाम बुलाया गया, लेकिन वे उसका चेहरा तक नहीं देख सके थे। आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि मरीज पहले से बीमार था। उसकी किडनी ने काम करना बन्द कर दिया था। मरीज पहले नीमच में भर्ती था, वहां से उसे उदयपुर ले जाया गया। वहां किसी ने भर्ती नहीं किया। इस पर भीलवाड़ा के रिश्तेदारों ने यहां बुलाकर अस्पताल में भर्ती करवाया था। मृतक नीमच का होने से उसकी मौत का आंकड़ा नीमच में जोड़ा जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.