scriptcorona update in bhilwara तीसरी लहर ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पुलिस अफसरों को गाइड लाइन की पालना के लिए दौड़ाया | corona update in bhilwaraThe third wave raised the government's concer | Patrika News

corona update in bhilwara तीसरी लहर ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पुलिस अफसरों को गाइड लाइन की पालना के लिए दौड़ाया

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 15, 2022 11:25:24 am

Submitted by:

Akash Mathur

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ती रफ्तार ने सरकार की नींद उड़ा दी है। तीसरी लहर के साथ संक्रमण से निपटने की पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जयपुर से अफसरों को दौड़ाया है। corona update in bhilwara

The third wave raised the government's concern, the police officers we

The third wave raised the government’s concern, the police officers we

corona update in bhilwara प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ती रफ्तार ने सरकार की नींद उड़ा दी है। तीसरी लहर के साथ संक्रमण से निपटने की पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जयपुर से अफसरों को दौड़ाया है। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने १८ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रदेश के अलग-अलग जिले में निरीक्षण कर वहां की गई तैयारियों को परखने के निर्देश दिए है। corona update in bhilwara
भीलवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल को लगाया गया है। पालीवाल १७ जनवरी से दो दिन भीलवाड़ा का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की जांच करेंगे। जानकारी के अनुसार संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने रात ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू लगा रखा है। इसके अलावा रविवार को वीकेंड कफ्र्यू रहेगा। बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने, दो गज दूरी की पालना व हर हाल में आमजन को मास्क लगाने की अनिवार्यता की पालना करवाने का सर्वाधिक दारोमदार पुलिस महकमे पर है। सड़क पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे है। इसी के चलते डीजीपी लाठर ने पुलिस को सर्तकता से अपना उत्तरदायित्व वहन करने के लिए प्रदेशभर में १८ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिलों में बतौर प्रभारी लगाया है। प्रत्येक अधिकारी को दो-दो जिले दिए है। वे तीन दिन के लिए जिलों का दौरा करेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल को भीलवाड़ा और राजसमंद जिले की जिम्मेदारी दी है। पालीवाल १६ से १८ दिसम्बर तक दोनों जिलों का दौरा करेंगे। पालीवाल जिले में भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। अधिकारी दौरो के बाद संक्रमण रोकथाम की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट १५ बिंदुओं वाले फॉर्मेट में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को २० जनवरी को सौपेंगे। पालीवाल १७ जनवरी की शाम को भीलवाड़ा आएंगे। १८ जनवरी दिनभर निरीक्षण पर रहेंगे।
ये हाल जानेंगे अफसर
प्रभारी पुलिस अधिकारी को कोविड कंटेंमेंट जोन की संख्या व क्षेत्र का नाम, भ्रमण करने वाले जोन, चेक पोस्टों की स्थापना, १ जनवरी २०२२ से मास्क एवं कोविड गाइड लाइन की अवहेलना पर लगाए गए जुर्माने की स्थिति, रात्रिकालीन कफ्र्यू की पालना, चिकित्सालय में कोविड वार्ड की स्थापना, ऑक्सीजन की स्थिति तथा मोर्चो पर काम कर रही पुलिस फोर्स का मनोबल प्रभारी पुलिस अधिकारी बढ़ाएंगे।
ऑनलाइन बैठक में करनी होगी समीक्षा
जिले के दौरे के दौरान पुलिस अफसर को सम्बंधित जिले के प्रभारी मंत्री व सचिव के साथ जिला पुलिस अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक का आयोजन करवा कर कोरोना से बचाव कार्यों की समीक्षा करनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो