scriptपोर्टल पर एक बार कर सकेंगे सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार | Correction of errors in the certificate will be done once on the porta | Patrika News

पोर्टल पर एक बार कर सकेंगे सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 19, 2021 08:45:34 pm

Submitted by:

Suresh Jain

कोविन की वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्या को करें दुरुस्त

पोर्टल पर एक बार कर सकेंगे सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार

पोर्टल पर एक बार कर सकेंगे सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार

भीलवाड़ा।
कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में त्रुटि कोविन पोर्टल Correction पर खुद ठीक कर सकेंगे। सरकार ने अपडेट की घोषणा की। इसमें आवेदक को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में प्रिंट नाम, जन्मतिथि, ***** और आईडी नंबर में अनजाने में हुई चूक सुधारने की सुविधा मिलेगी।
सीएमएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि सर्टिफिकेट में अनजाने में नाम, जन्मतिथि, ***** और आईडी नंबर में गलती हुई है, तो आप उसे स्वयं ठीक कर सकते हैं। कोविन की वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्या को दुरुस्त करें।
सीएमएचओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर योगेन्द्र पालीवाल ने बताया कि सर्टिफिकेट यात्रा के वक्त और कई अन्य परिसरों तक जाने-आने में काम आते हैं। आप इस लिंक https//selfregistration-cowin-gov-in पर मोबाइल एवं ओटीपी से अकाउंट ओपन कर सकते हैं। ऑप्शन ओपन होने पर आप नाम, जन्मतिथि, ***** और आईडी नंबर में से दो गलतियां सुधार सकते हैं। राजसिंह सोलंकी ने बताया कि यह सुविधा सरकार की ओर से केवल एक बार दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो