भीलवाड़ाPublished: May 26, 2023 09:13:48 am
Suresh Jain
Bhilwara मांडल कॉम्प्लेक्स प्रकरण
तीन थाना प्रभारियों समेत पुलिस की चारों जांच को बताया सही
कार्रवाई के लिए एडीजी क्राइम को लिखा पत्र
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मांडल के एक कॉम्प्लेक्स के दस्तावेज में काट-छांटकर फर्जीवाड़ा प्रकरण में तीन थाना प्रभारियों एवं एक सहायक उप निरीक्षक की जांच सही ठहराई। न्यायालय ने अनुसंधान अधिकारी बंशीलाल पांडर की जांच व महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज रुपिंदर सिंह के इसके अनुमोदन पर आश्चर्य जताया।